MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) में रविवार को खूब हंगामा हुआ. बढ़ते विवाद को देखते हुए यहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. अंचल के सबसे बड़े ग्वालियर के हजार बिस्तर के अस्पताल में उस समय बवाल हो गया, जब यहां सर्पदंश से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में खूब मारपीट और तोड़फोड़ की गई.
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
अटेंडरों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कमरे में बंदकर उनके साथ जमकर मारपीट की है. वहीं, अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के साथ अटेंडरों द्वारा जमकर मारपीट की गई. अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजन मृतक का पीएम न करने की जिद पर भी अड़ गए.
देर रात इलाज के दौरान हुई थी मौत
बताया गया है कि चिनौर के छीमक के पास रहने वाले पुरुषोत्तम बघेल को सर्पदंश की घटना के बाद 1000 बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, देर रात इलाज के दौरान बघेल की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टरों द्वारा इलाज में कोताही बरती गई, जिससे पुरुषोत्तम की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Amarwara: हार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए ये गंभीर आरोप, बोले-नेताओं ने नहीं, इन्होंने हमें हराया
आरोप: महिलाओं से अभद्रता की गई
मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उन्हें विरोध जताने पर कमरे में बंद करके पीटा गया और महिलाओं से भी अभद्रता की गई. वहीं, घटना के बाद अस्पताल के गार्डों के साथ अटेंडरों द्वारा मारपीट करने की जानकारी भी पुलिस तक पहुंची. अस्पताल में हंगामा की सूचना पर तीन थानों की पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया. फिलहाल, पूरे अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP के भरत सिंह ने पेश की प्रेम की अनूठी मिसाल, पत्नी के लिए घर में ही खोद दिया कुआं