RTO Scam : सौरभ और चेतन के घर पर ED की रेड खत्म, टीमें वापिस लौटीं, अब आगे क्या ?

Scam In MP : आरटीओ में बड़ा स्कैम करने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और  चेतन के घर पर जारी ईडी की रेड खत्म हो चुकी है. बता दें, भोपाल समेत ग्वालियर में इस मामले के खुलासे के बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RTO Scam : सौरभ और चेतन के घर पर ED की रेड खत्म, टीमें वापिस लौटीं, अब आगे क्या ?

ED Raids Ends On Many Places of Saurabh Sharma : भ्रष्टाचारी RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और चेतन के घर ईडी की जारी रेड खत्म हो गई है.छापामार टीमें वापिस लौट आई हैं. बता दें, ईडी की टीम ग्वालियर समेत भोपाल नें तमाम दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. रात में रेड मारने वाली टीम गर से बाहर निकली है.  ईडी के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश पुरुष और एक नकाबपोश महिला व 5 सीआरपीएफ के जवान टीम में शामिल थे.

200 किलो चांदी और 11 करोड़ कैश बरामद हुआ था

बता ,दें बीते कुछ दिन पहले भोपाल में आयकर विभाग और लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से पूर्व RTO हवलदार सौरभ शर्मा के भोपाल और ग्वालियर स्थित कई ठिकानों में रेड मारी थी. वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम को एक अज्ञात कार से करीब 52 किलो सोना मिला, जिसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा गाड़ी से 200 किलो चांदी और 11 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुए थे. जांच में पता चला ये कार चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो भ्रष्टाचार के आरोपी आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी सहयोगी निकला.

Advertisement

14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

पांच बजे से टीमें जुट गई थी पड़ताल में 

सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे से ईडी सौरभ का घर खंगाल रही थी. ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर 2 में सौरभ शर्मा का मकान है, जबकि चेतन का घर कंपू इलाके में स्थित है. अब देखना होगा आगे टीम रेड खत्म करने के बाद अगला कदम क्या उठाती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Scam in Madhya Pradesh: RTO के भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा की बचने की चाल हुई नाकाम, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Advertisement
Lokayukta Raids: पंचायत सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त का एक्शन, जानिए कहां-कहां हुई छापेमारी