MP में RSS प्रचारक के साथ मारपीट के बाद पथराव, सड़कों पर उतरे दोनों पक्ष तो बढ़ा तनाव

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में दो पक्षों में तनाव हो गया। एक बाइक दुर्घटना के बाद शुरू हुए विवाद में मारपीट और पथराव हुआ. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया. संघ प्रचारक को हल्की चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Betul Clash

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार शाम को दो पक्षों में तनाव बढ़ गया. सैकड़ों की संख्या लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान पथराव भी हो गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले आई.

जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) संघ प्रचारक का वाहन गुजर रहा था. इसी दौरान वाहन की टक्कर दूसरे पक्ष के वाहन से हो गई, जिस कारण विवाद हो गया. इस दौरान संघ प्रचारक के साथ मारपीट भी हो गई, फिर विवाद बढ़ गया. इससे दोनों ओर के पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. आरोप है कि इस दौरान  दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई. बताया जा रहा है संघ प्रचारक को हल्की चोटें भी आई हैं.

एसपी ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

जब लोग सड़कों पर उतर आए तो दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और पथराव भी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी भी पहुंच गए. इलाके में स्थिति को लेकर आईजी मिथलेश गुप्ता ने एसपी से जानकारी ली है और स्थिति को नियंत्रित करने का आदेश दिया है. हालांकि हालात अभी नियंत्रण में हैं.

बाइक में मारा था कट

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को आरएसएस जिला प्रचारक किसी काम से निकले थे और जैन कोल्ड्रिंक के पास बाइक मोड़ रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवक ने बाइक से कट मार दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आए गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- करवाचौथ से थाने की दहलीज पर पहुंचा दंपती का झगड़ा, साड़ी नहीं दिलाई तो शिकायत करने पहुंची