सतना आ रहे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मैहर में बाबा मेहरशाह दरबार का करेंगे लोकार्पण

RSS Chief Mohan Bhagwat: डॉ. मोहन भागवत 4 और 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mohan Bhagwat Satna Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 4 और 5 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के सतना जिला पहुंचेंगे. संघ प्रचार प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को वे नागपुर से इतवारी–रीवा ट्रेन से प्रस्थान करेंगे और 4 अक्टूबर की सुबह मैहर पहुंचेंगे. यहां विश्व प्रसिद्ध मां शारदा देवी के दर्शन करने के बाद वे सतना आएंगे.

प्रवास के दूसरे दिन 5 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे सरसंघचालक डॉ. भागवत सिंधी कैंप स्थित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 11 बजे बीटीआई मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और आमजन की उपस्थिति रहेगी.

बताया गया है कि कार्यक्रमों के दौरान सरसंघचालक उसी दिन शाम को रीवा–इतवारी एक्सप्रेस से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके इस प्रवास को लेकर जिलेभर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. संघ के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

भारत को फिर से खड़ा करने का समय आ गया

नागपुर में विजयादशमी पर डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत को फिर से आत्मस्वरूप में खड़ा करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक चले विदेशी आक्रमणों के कारण हमारी देशी प्रणालियां नष्ट हो गई थीं, जिन्हें अब समय के अनुसार, समाज और शिक्षा प्रणाली के भीतर दोबारा स्थापित करने की आवश्यकता है.

Advertisement

डॉ. भागवत ने स्पष्ट कहा, "हमें ऐसे व्यक्तियों को तैयार करना होगा जो इस कार्य को कर सकें. इसके लिए सिर्फ मानसिक सहमति नहीं, बल्कि मन, वाणी और कर्म में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है. यह बदलाव किसी भी सिस्टम के बिना संभव नहीं है और संघ की शाखा यही एक मजबूत व्यवस्था है जो ये कार्य कर रही है."

ये भी पढ़ें- दशहरे पर सिंधिया का दिखा शाही अंदाज, सैकड़ों वर्षों से चली आ रही शमी पूजन की परंपरा; यहां जानिए सबकुछ

Advertisement