धान किसानों का 37 करोड़ रुपये का बकाया, भुगतान के लिए 2 हजार कृषक काट रहे संस्था के चक्कर

Dhan Kisan : किसान (Kisan) हर दिन इस उम्मीद के साथ घर से निकलते हैं कि शायद आज धान उपज (Dhan Upaj) का पैसा आ जाए. बार-बार बैंक खाते चेक करते हैं, संस्था के चक्कर काट रहे हैं. ऐसे 2 हजार किसान हैं, जिनका करीब 37 करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

MP News In Hindi :   मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों के घर के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. बैतूल (Betul)  जिले के करीब 2 हजार किसानों को उम्मीद थी कि धान का पैसा मिलेगा, तो उनके बहुत से रोजमर्रा के काम हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बैतूल में धान उपज का करीब 37 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है. अभी तक भुगतान नहीं किया गया. किसान धान के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं. संस्था के चक्कर काट करे हैं.  

एक माह से ज्यादा समय से किसान परेशान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार ने इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत दी थी. लेकिन बैतूल सहित अन्य जिलों में दिल्ली की जिस संस्था ने किसानों से धान की खरीदी की है, उसने किसानों को समय पर भुगतान नहीं किया.  एक माह से ज्यादा समय होने से किसान परेशान हैं.

Advertisement

धान की खरीदी जनवरी माह में ही बंद हुई थी 

इधर जिले के अधिकारी जल्द ही भुगतान करवाने की बात कह रहे हैं. बता दें कि धान की खरीदी जनवरी माह में ही बंद हो गई थी, और बैतूल जिले में लगभग 2 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेची थी. लेकिन जिले के 2 हजार से अधिक किसानों का 37 करोड़ का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. किसानों की माने तो धान का भुगतान नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav: अंतिम चरण में 77.54 प्रतिशत मतदान, सीएम साय बोले- इस वजह से भाजपा दर्ज करेगी जीत

Advertisement

दिल्ली की बताई जा रही है, धान उपज खरीदने वाली संस्था 

किसानों के घरों में शादी ब्याह होने की वजह से उन्हें पैसों की जरुरत पड़ रही है. वहीं, खेती में भी किसानों को पैसा लग रहा है. लेकिन दिल्ली की नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन संस्था ने बैतूल जिले में धान खरीदी की है, उसने एक माह से किसानों की खरीदी गई धान का भुगतान नहीं किया है. किसान समिति के चक्कर लगाकर हार चुके हैं. उन्हें केवल भुगतान के लिए आश्वासन मिल रहा है. इस मामले में कृष्ण कुमार टेकाम, (जिला आपूर्ति अधिकारी बैतूल)  का कहना है कि जिस संस्था ने बैतूल जिले में धान की खरीदी की है,उसका लगभग 2 हजार से अधिक किसानों का 37 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है. संस्था ने आश्वासन दिया है कि एक या दो दिनों में किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पेश करने की तारीख भी हुई तय, देखें डिटेल