ट्रेन में वसूली करने वाले किन्नरों पर लगेगी लगाम, RPF ने यात्रियों से पैसे लेने वालों को किया गिरफ्तार

Bhopal RPF arrest Kinnar: भोपाल के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में कुछ किन्नर यात्रियों से वसूली कर रहे थे. इस दौरान आरपीएफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Hindi News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों (Kinnar) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरवार को आरपीएफ ने चार किन्नरों को पकड़ा है, जो रेलवे यात्रियों से जबरन और डरा-धमकाकर वसूली कर रहे थे. दरअसल, भोपाल मंडल ने रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया है. इसको लेकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देशन में भोपाल पोस्ट की आरपीएफ टीम ने अवैध रूप से वसूली करने वालों परसख्त कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, 8 मई की रात 9:40 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2/3 पर पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) के स्लीपर कोच में चेकिंग के दौरान चार किन्नरों को RPF ने पकड़ा है. वह यात्रियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे. यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने पैसा देने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया और मारने की बात कहकर डराने का प्रयास किया. इससे कोच में मौजूद यात्री डर गए थे.

Advertisement

ये किन्नर हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए किन्नरों का नाम शमीम शेख, सोनम शर्मा (20), शिवानी तिवारी (22) और माया कुमारी (21) है. सभी भोपाल के निशातपुरा स्थित करोंद की रहने वाली है.

Advertisement

इन सभी के पास न तो कोई यात्रा टिकट था और न ही रेलवे परिसर में मौजूद रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज. इसके लिए रेलवे ने उनके खिलाफ रेल अधिनियम की कई धाराओं में कार्रवाई की है.

Advertisement

यात्रियों से वसूली बर्दाश्त नहीं

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि यात्रियों से अवैध वसूली, धमकाने और डराने जैसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भोपाल मंडल में इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. भविष्य में भी सख्ती से ऐसे कामों और गतिविधियों पर लगाई लगाई जाएगी.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि को निकटतम आरपीएफ पोस्ट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दें, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित एवं सुखद हो सके.

ये भी पढ़ें- भोपाल में 1971 पाक युद्ध में लगा था सायरन सिस्टम, अब बदलने की तैयारी कर रहा प्रशासन