RPF Achievements: भारतीय रेलवे के साथ लगातार करते हैं सफर, तो जरूर ध्यान में रखें RPF के ये मददगार ऑपरेशन्स

RPF Duty in MP: रेल यात्रियों के लिए आरपीएफ कई जगहों पर मददगार साबित होती है. फोर्स ने कई मामलों में जीवनदान दिया है. आइए आपको आरपीएफ द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
RPF ने की कई लोगों की मदद

Bhopal Railway Division: रेलवे सुरक्षा बल (RPF), भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा, सहायता और रेलवे संपत्ति की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में भोपाल मंडल (Bhopal Railway Division) के प्रमुख स्टेशनों जैसे भोपाल, रानीकमलापति, इटारसी, हरदा, आदि पर RPF ने कई घटनाओं में यात्रियों को राहत पहुंचाने और अपराधियों को पकड़ने में उत्कृष्ट कार्य किया. इन घटनाओं में RPF की मुस्तैदी और संवेदनशीलता का परिचय स्पष्ट रूप से देखने को मिला. आइए जानते हैं इन घटनाओं को विस्तार से...

गुमशुदा बच्चों को बचाकर किया परिजनों के हवाले

रेल यात्रा के दौरान बच्चों के परिजनों से बिछड़ने के मामले कई बार सामने आते हैं, लेकिन जब स्थिति नाजुक हो और तत्काल निर्णय की आवश्यकता हो, तो रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता ही काम आती है.

Advertisement
1. भोपाल स्टेशन पर मासूम बच्ची का रेस्क्यू

भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन 19490 के कोच S4 में एक 8 साल की बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई थी. बच्ची की मां विदिशा स्टेशन पर उतर गई थी, लेकिन बच्ची गहरी नींद में सोई रह गई थी. सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार और प्रधान आरक्षक संतोष जाटव को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने बिना देरी किए प्लेटफार्म पर लगे CCTV कैमरों का सहारा लिया.

Advertisement
2. इटारसी में अकेली मिली बच्ची को परिजनों से मिलाया

इटारसी स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक राजेश यादव ने प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक 10 वर्षीय बच्ची को लावारिस हालत में पाया. पूछताछ में उसने अपना नाम शिफा पिता सलीम खान, निवासी ग्राम खराश, जिला गोंडा बताया. बच्ची ने बताया कि वह गोरखपुर जा रही थी और खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी थी, लेकिन ट्रेन चल दी और वह पीछे छूट गई. बच्ची को सुरक्षित RPF पोस्ट पर लाया गया और बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया. मेडिकल जांच के बाद बालिका गृह 'मुस्कान' में बच्ची को सुरक्षित सुपुर्द किया गया.

Advertisement
3.'ऑपरेशन आहट' के तहत बालकों का रेस्क्यू

भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19313 के कोच S-6 में दो सहमे हुए नाबालिग बालक पाए गए. पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. RPF उन्हें पोस्ट पर लाई और पूछताछ में दोनों के नाम आर्यन सिंह (12 वर्ष) और अभिषेक (15 वर्ष) बताए गए. जांच में पता चला कि इन बच्चों के अपहरण का मामला थाना कुरवाई, जिला विदिशा में दर्ज था.

अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

RPF ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिर्फ सामान बरामद ही नहीं किया, बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर रेलवे परिसर को सुरक्षित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

1.मोबाइल चोर धराया

इंदौर GRP साइबर सेल द्वारा हरदा में एक कुख्यात मोबाइल चोर के होने की सूचना दी गई थी. RPF टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी हर्षिल दासवानी, निवासी उमरिया को चोरी के मोबाइल और फर्जी बिलों के साथ गिरफ्तार किया.

2.अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान RPF ने आरोपी राकेश कुमार, निवासी सीतामढ़ी, बिहार को 25 बोतल अवैध शराब (कीमत ₹14,260/-) के साथ पकड़ा और आबकारी विभाग के सुपुर्द किया.

ये भी पढ़ें :- MP में बहेंगी दूध की नदियां! CM मोहन ने अनुदान का किया ऐलान, ओंकारेश्वर में कहा- बंद कराएंगे शराब की दुकान

रेलवे प्रशासन की खास अपील

रेलवे प्रशासन ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी समस्या के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें. भोपाल मंडल के RPF जवानों की सतर्कता और ईमानदारी से कई यात्रियों को संकट से बचाया गया और उन्हें राहत पहुंचाई गई. ऐसे साहसी और कर्मठ जवानों का कार्य यात्रियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और रेलवे प्रशासन के प्रति यात्रियों का विश्वास और मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने MP के गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, पीएम के बयान पर क्या बोले यादव?

Topics mentioned in this article