विज्ञापन

Rose Exhibition Bhopal 2026: भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी का इंतजार खत्म; इन तारीखों को सजेगा गुलाब उद्यान

Rose Exhibition Bhopal 2026: मध्यप्रदेश फूलों के उत्पादन में देश में द्वितीय स्थान पर है. राज्य सरकार द्वारा फूलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रतिवर्ष भोपाल स्थित गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.

Rose Exhibition Bhopal 2026: भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी का इंतजार खत्म; इन तारीखों को सजेगा गुलाब उद्यान
Rose Exhibition Bhopal 2026: भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी का इंतजार खत्म; इन तारीखों को सजेगा गुलाब उद्यान

Rose Exhibition Bhopal 2026: फूलों के राजा गुलाब (Gulab) की महक 9 से 11 जनवरी तक राजधानी के गुलाब उद्यान (Rose Garden Bhopal) में महकेगी. उद्यानिकी विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी (MP Rose Society) के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब प्रदर्शनी (Rose Exhibition) का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन 6 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किये गये थे. गुलाब प्रदर्शनी का 10 जनवरी को समारोहपूर्वक शुभारंभ किया जायेगा तथा 11 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरित होंगे.

फूलों के उत्पादन में MP का देश में दूसरा स्थान

आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अरविन्द दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश फूलों के उत्पादन में देश में द्वितीय स्थान पर है. राज्य सरकार द्वारा फूलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रतिवर्ष भोपाल स्थित गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. गुलाब के प्रति आम लोगों के रूझान को देखते हुए गुलाब उत्पादकों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसमें गमले से लेकर बगिया तक और टैरेस पर तैयार किये गये गुलाब के फूलों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है.

तीन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

आयुक्त दुबे ने बताया कि भोपाल शहर और उसके आसपास लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र में विकसित किये गये गुलाब उद्यानों की इंट्री इस प्रतियोगिता में शामिल की जाती हैं. जो गुलाब उत्पादक बड़ी संख्या में गुलाब का उत्पादन करते हैं, वह प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये 6 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके उपरान्त 7 और 8 जनवरी को रोज सोसायटी और उद्यानिकी विभाग के प्रतिनिधि उन गुलाब उद्यानों का निरीक्षण करेंगे, 9 जनवरी को घरों में गमलों में लगाये गये गुलाबों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान में किया जायेगा. इसके लिये गुलाब उत्पादक सुबह 8 से 12 बजे तक गुलाब उद्यान में प्रविष्ठि कर सकते हैं. 10 जनवरी को कट-फ्लावरों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान परिसर में किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : Fake Doctor: फर्जी डॉक्टर बनकर बुजुर्ग व बीमारों से ठगी; अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें : Barse Deva Surrender: हिड़मा का भरोसा 'टूटा'; नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम का खात्मा, कौन है बारसे देवा? जानिए

यह भी पढ़ें : MP में खेती-किसानी का कटोरा है मालवा; CM मोहन ने खाचरोद को प्रोसेसिंग पार्क और हाईवे की दी सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close