चक्कर काटने पर मजबूर हुआ सरपंच, लूट के बाद 2 थानों की पुलिस ने ऐसे भटकाया

गुरुवार सुबह 10:30 बजे उचेहरा थाने के TI सतीश मिश्रा गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना ग्रामीण इस बात को नहीं मान रहे थे. इसलिए उन्होंने पटवारी को बुलाया ताकि सही सीमा पता लगाई जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चक्कर काटने पर मजबूर हुआ सरपंच, लूट के बाद 2 थानों की पुलिस ने ऐसे भटकाया

Crime : सतना जिले के परसमनिया गांव में एक सरपंच के साथ लूट हो गई. लूट के बाद जब सरपंच FIR कराने गया तो पुलिस ने उसे सतना से मैहर और मैहर से सतना भटकाया. दोनों थानों की पुलिस ने कहा कि मामला हमारे इलाके का नहीं है. आखिर में जमीन की सीमा नापने के लिए पटवारी को बुलाया गया, तब जाकर तय हुआ कि केस किस थाने में दर्ज होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, गढौत गांव के सरपंच महेंद्र सिंह गोड़ बुधवार रात को घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने उनके ऊपर कट्टा तान दिया और मारपीट की. फिर उनकी स्कूटी और 1 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए. घटना रात करीब 10 बजे गणेश घाटी के पास हुई.

एक आरोपी को पकड़ लिया गया

लूट के बाद बदमाश भागने लगे. राह चलते कुछ लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में आरोपी ने बाकी लुटेरों के बारे में जानकारी दी. उसने कहा कि वह सरपंच की स्कूटी भी दिलवा देगा.

Advertisement

पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी

लूट की खबर मिलते ही कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. सरपंच को हाथ में चोट आई थी. सभी लोग पहले मैहर थाने गए. वहां पुलिस ने कहा कि ये मामला हमारे इलाके का नहीं है. फिर सभी उचेहरा थाने पहुंचे. वहां भी यही जवाब मिला. रातभर सरपंच और ग्रामीण मैहर और उचेहरा थानों के बीच दौड़ते रहे.

Advertisement

आखिर में अस्पताल और फिर थाने

थक-हारकर सरपंच मैहर सिविल अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया. इसके बाद पकड़े गए आरोपी को लेकर वे फिर उचेहरा थाने पहुंचे और आरोपी को पुलिस को सौंपा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

गुरुवार सुबह 10:30 बजे उचेहरा थाने के TI सतीश मिश्रा गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना का स्थान मैहर थाना क्षेत्र में आता है. लेकिन ग्रामीण इस बात को नहीं मान रहे थे. इसलिए उन्होंने पटवारी को बुलाया ताकि सही सीमा पता लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article