Loot Case: प्रसाद के बहाने जहरीले लड्डू खिलाए, फिर बेहोश कर लूट ले गए नकदी और गहने

लुटेरों ने भैंस के प्रसाद चढ़ाने का बहाना बनाते हुए लड्डूओं में जहर डालकर एक परिवार को प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए कीमती सामान और कैश लूट कर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Loot Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अब लुटेरे लूट करने के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. ताज़ा मामला ग्वालियर की जनसुनवाई से निकल कर सामने आया है. यहां लुटेरों ने भैंस के प्रसाद चढ़ाने का बहाना बनाते हुए लड्डूओं में जहर डालकर एक परिवार को प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए कीमती सामान और कैश लूट कर फरार हो गए. परिवार के मुखिया का कहना है लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से यह वारदात की है.

दरअसल, ग्वालियर के डबरा देहात के ग्राम सालवई में रहने वाले किसान कुलवंत कुशवाह ने ग्वालियर की पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत की. उन्होंने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले गिरिराज परिहार कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों  के साथ उसके घर पहुंचा. उसने कहा कि मेरी भैंस दूध नहीं दे रही है. इसलिए, कसाई बाबा पर प्रसाद बोला था, तुम मेरे साथ चलकर प्रसाद बटवा दो, ताकि भैंस दूध देने लगे. ऐसे में कुलवंत कुशवाह और गिर्राज परिहार के कहने पर उनके साथ चला गया.

पुलिस की मदद से परिजनों को पहुंचाया अस्पताल

वापसी में बचे प्रसाद को गिरिराज ने कुलवंत और उसके परिवार को दे दिया. कुलवंत ने लड्डुओं को भाई और परिवार में देने के साथ ही खुद भी खा लिया. प्रसाद खाते ही सभी लोग बेहोश हो गए, जब गिर्राज को होश आया, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे 1 लाख नगद कैश समेत सभी जेवरात भी गायब है. ऐसे में कुलवंत ने परिवार के अन्य सदस्यों को बेहोश देख स्थिति समझते हुए डायल 112 को फोन लगाया. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी को सिविल हॉस्पिटल डबरा में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को तोहफा, न्यूनतम वेतन पाने वालों को जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान की मिलेगी सैलरी

Advertisement

इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी ग्रामीण जयराज कुबेर ने बताया कि ग्वालियर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी कुलवंत कुशवाह ने अफसरों क़ो अपनी आपबीती सुनाई थी. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Viral Video : चड्ढी-बनियान में बीजेपी के नेता की दबंगई ! हाथापाई में धोती खुली पर लहराते रहे रिवाल्वर

Advertisement

Topics mentioned in this article