Robbery: पहले दिया शादी का न्योता, फिर गले से झपट ली चेन, बुजुर्ग को बोला- 'निकाल गहना वरना...'

Vidisha Robbery: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बुजुर्ग महिला के घर शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे एक युवक ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. शख्स ने बंदूक की नोक पर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Robbery: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील से एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला के घर में शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे एक युवक ने लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दे डाला. आरोपी महिला को गोली मारने की धमकी देकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गया.

शादी का कार्ड देने के बहाने आया युवक

घटना शहर के बीचोंबीच गंजबासौदा की जालौरी गली में हुई, जहां 77 वर्षीय कमला जालौरी अपने घर में अकेली थीं. दोपहर के समय एक युवक उनके घर आया और दरवाजा खटखटाकर बोला कि वह शादी का कार्ड देने आया है. महिला ने जब दरवाजा खोला, तो युवक ने बड़ी सहजता से बातचीत शुरू की. घर-परिवार का हालचाल पूछा और रिश्तेदार होने का झूठा दावा किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उस शख्स ने अचानक अपने पास से एक कट्टा (देसी बंदूक) निकाला और कमला जालौरी के सिर पर तान दिया.

Advertisement

'चुपचाप गहना निकाल...' खींच ली गले से सोने की चेन 

'चुपचाप गहना निकाल दे, वरना गोली मार दूंगा,' ऐसा कहकर आरोपी ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया. महिला ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी. परिजन जब तक पहुंचते, आरोपी फरार हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही गंजबासौदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई.

पुलिस को शक है कि आरोपी इस इलाके की पहले से रेकी (निगरानी) कर चुका था और उसने घर में महिला को अकेला देखकर ही वारदात का समय तय किया था.

Advertisement

पुलिस की जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपी की पहचान हो सके. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इस मामले में जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. CCTV फुटेज की मदद ली जा रही है और पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है.'

बुजुर्गों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई लूट से साफ है कि बदमाशों में कानून का डर नहीं रह गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस पेट्रोलिंग को और मज़बूत किया जाए, और विशेष रूप से अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़े Basavaraju: बेहद खतरनाक नक्सली है बसवराजू! इंजीनियरिंग की डिग्री है, वारफेयर में भी है महारथ

Topics mentioned in this article