निर्माणाधीन पुल के पास नहीं लगा था इंडिकेटर, बाइक से पानी में गिरे तीन लोग, एक की मौत, 2 घायल

Road Accident: सूरज और राहुल गलसिंह उज्जैन में मजदूरी करते हैं और वो दिवाली मनाने के लिए देर रात बस से अपने घर लौट रहे थे. जिन्हें लेने के लिए गांव से पिता गाव से गए थे. तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान तीनों बाइक समेत पुल से नीचे पानी में गिर गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुराणी में एक निर्माणाधीन पुल पर संकेत चिन्ह न होने के कारण देर रात तीन बाइक सवार गाड़ी सहित पुल से नीचे पानी में जा गिरे, जिससे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिवाली मनाने उज्जैन से लौट रहे थे घर

बताया जा रहा है कि उमरबन के खोड़ी मवली के रहने वाले सूरज और राहुल गलसिंह उज्जैन में मजदूरी करते हैं, जो दिवाली मनाने के देर रात बस से अपने घर लौट रहे थे. जिन्हें लेने के लिए गांव से पिता सुकराम गए थे. तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान सुराणी निंदा फाटे के पास बने पुल से तीनों बाइक समेत नीचे पानी में गिर गए. वहीं पानी में डूबने से एक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए धरमपुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. 

Advertisement

बाइक सहित तीनों पुल से नीचे गिरे 

जानकारी के मुताबिक, सुराणी निंदा फाटे के बीच अंधे मोड़ पर पुल का निर्माण का काम चल रहा था. वहीं निर्माणाधीन पुल के पास संकेतक नहीं लगा था, जिसके कारण अंधेरी रात में बाइक सवार गाड़ी सहित पुल से नीचे पानी में जा गिरा. 

Advertisement

निर्माणाधीन पुल के पास नहीं लगा था संकेतक 

बता दें कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इधर, मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े:Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

Topics mentioned in this article