Indore Car Accident: पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस MLA की बेटी का निधन; CM मोहन समेत इन नेताओं ने जताया शोक

Indore Car Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु शामिल हैं. घायल युवती की पहचान अनुष्का राठी के रूप में हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Car Accident: पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस MLA की बेटी का निधन; CM मोहन समेत इन नेताओं ने जताया शोक

Indore Car Accident: इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर रालामंडल के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु शामिल हैं. घायल युवती की पहचान अनुष्का राठी के रूप में हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CM से लेकर इन नेताओं ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक  बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.”

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है. मेरी सहानुभूति बाला बच्चन के परिवार के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.” कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने भी MY अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घायल युवती के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Advertisement

बाला बच्चन की बेटी एवं आनंद जैन कासलीवाल के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर अरुण यादव ने शोक जताते हुए कहा "इंदौर के रालामंडल बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक बाला बच्चन जी की बेटी प्रेरणा, मप्र कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल जी के पुत्र प्रखर एवं मन संधू के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

यह भी पढ़ें : WPL 2026 Opening Ceremony: पहला मैच आज; MI Vs RCB की जंग, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स

Advertisement