Road Accident Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. शनिवार की सुबह रतलाम के पास सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. ये दोनों कार से रतलाम आ रहे थे कि इनकी गाड़ी सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी. हादसे में मृत महिला झन्ना गामड़ बतौर आरक्षक के पद पर रतलाम के माणकचौक थाने में पदस्थ थी. गनीमत की बात ये रही कि हादसे में इनके दो बच्चों की जान बच गई.
इंदौर-रतलाम फोरलेन का हादसा
सड़क दुर्घटना सुबह चार बजे के लगभग इंदौर-रतलाम फोरलेन पर सिमलावदा के निकट झालरापाड़ा की है. दुर्घटना में बोरझनी कानवन जिला धार रहवासी झन्ना पति अरविन्द गामड़ (32) और अरविन्द बालु गामड़ (32) की मौत हो गई. मृतिका माणकचौक थाने में आरक्षक थी. घटना की जानकारी मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, गामड़ दंपत्ति रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे. शादी समारोह से दंपत्ति अपने दोनों बच्चे बालक श्रेयांस (4) और बालिका पीरल (7) के साथ धार से वापस रतलाम लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें :- Home Thief: व्यापारी के घर से उड़ा ले गए 60 लाख रुपये से अधिक का सामान, जांच में जुटी पुलिस
गंभीर चोट के कारण हुई मौत
सुबह चार बजे के लगभग सिमलावदा के निकट झालरापाड़ा पहुंचे ही थे कि इनका वाहन वहां खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में आरक्षक झन्ना गामड़ और पति अरविन्द घायल हो गए. दोनों को दुर्घटना में आई गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई. जबकि, श्रेयांस और पीरल को मामूली चोट आई. ये दोनों बच्चे कार में पिछली सीट पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें :- Delhi Election Results 2025 LIVE: सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा सबसे आगे, आतिशी को छोड़ विधानसभा चुनाव में AAP के सभी बड़े नेता धराशायी