तेज रफ्तार कार चालक ने दो महिलाओं को कुचला, पुलिया में गिरी बेकाबू कार

Road Accident : बैतूल में तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं ने कुचला है. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Car Crushed Two Women : मध्य प्रदेश के बैतूल में साप्ताहिक बाजार के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को कुचला है. इसके बाद कार पुलिया में गिर गई. दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज जारी है. 

घटना चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गांव की है. घटना के दौरान अनियंत्रित कार पुलिया में गिर गई.

ये भी पढ़ें- MP News: राहुल गांधी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, जानें- क्यों कहा, "आसमान की ओर देखकर थूक रहे हैं"

कड़ी मेहनत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला

सड़क हादसे के दौरान कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला है. राहत वाली खबर ये है कि दोनों सुरक्षित हैं. कोई गंभीर चोट नहीं है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने यहां थामा भाजपा का दामन

Advertisement

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

Topics mentioned in this article