Road Accident: ठोकर लगने से बौखलाए कार सवारों ने किया ट्रक चालक का 'अपहरण', पुलिस के सामने भी दिखाते रहे ठसक

Road Accident News: मध्य प्रदेश के मैहर में सोमवार को एक बड़ी खबर आई. यहां एक कार में ट्रक के टक्कर के बाद ट्रक के ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road accident in Maihar: मैहर जिले के रामनगर थाना (Ramnagar Police Station) क्षेत्र में मामूली सी ठोकर लगने से कार सवार युवक बौखला गए और ट्रक चालक का अपहरण कर उस पर पिस्टल तान दी. घटना के बाद पुलिस अब मामले की विवेचना कर रही है. आरोप है कि कार सवार युवकों ने गोरसरी पहाड़ किरहाई बंधा के पास से युवक को उठाकर अपने साथ अमरपाटन की ओर ले गए, जहां पर घंटों तक उसे पीटा और दहशत बनाने के लिए हवाई फायर किए. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से केस दर्ज किया है. साथ ही हवाई फायर में उपयोग की गई पिस्टल को जब्त कर लिया गया है.

बताया जाता है कि ट्रक चालक रामनगर की ओर जा रहा था. गोरसरी पहाड़ पर कार रास्ते में खड़ी थी, जिसको ट्रक से ठोकर लग गई. इस बात से नाराज युवकों ने कैम्पर वाहन से अपने साथ अमरपाटन उठा ले आए और नादन के पास लाकर जमकर मारपीट की. इसके अलावा दो राउंड फायर भी किया.

Advertisement

घंटों तक चला विवाद

बताया जाता है कि पुलिस की दखल के बाद आरोपियों ने चालक को छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी वह ठसक दिखाते रहे. घंटों यह मामला चला. आरोपी युवक अपराध करने के बाद भी पुलिस के सामने ठसक दिखाते रहे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराए गए केस के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Top 10 News : 11 गांवों के नाम बदले, ब्राह्मणों के 4 बच्चे वाले बयान पर बवाल, MP में लागू होगी शराबबंदी ?
 

Advertisement

विवाद का वीडियो भी सामने आया

पुलिस ने कार सवार तीन युवकों के खिलाफ हवाई फायर का प्रकरण दर्ज किया है, जबकि ट्रक चालक पर दुर्घटना का केस दर्ज किया गया है. इस बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार युवक ट्रक चालक को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इन पर अपहरण का केस भी दर्ज हो सकता है.

यह भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?