मातम में बदलीं ईद की खुशियां, पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक ट्रक की चपेट में आए, चार की मौत

Rewa Crime News: रीवा जिले में ईद के दिन लड़कों का ग्रुप पिकनिक मनाकर लौट रहा था. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों की बाइक ट्रक से टकरा गई और चारों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road Accident Death in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार को ईद की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. रीवा-गुढ़ मार्ग में भीषण सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से दो बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हो गई. सभी युवक बाइक से रीवा-सीधी मार्ग (Rewa Sidhi Highway) में गुढ़ के पास स्थित टनल में घूमने गए थे. जब वह लौट रहे थे तो ट्रक की चपेट में आ गए.

जानकारी के अनुसार, मरने वाले चारों युवक में से एक रीवा जिले के किटवारिया गांव का रहने वाला है. तीन युवक रीवा के ही बाणसागर पोखरी टोला के रहने वाले हैं. एक्सीडेंट गुढ़ थाना अंतर्गत चौडियार मोड़ के पास हुआ है. मरने वालों में मोहम्मद शादाब, जुम्मन, अफरोज और सत्यम साकेत बताए गए हैं.

ग्रुप में थे 10-12 लड़के

सुबह ईद की नमाज पढ़ने के बाद रीवा के कुछ युवकों ने  पिकनिक मनाने का प्लान बनाया और चले गए. रीवा-सीधी मार्ग में गुढ़ के पास स्थित टनल घूमने पहुंचे युवकों के ग्रुप में 10-12 लड़के शामिल थे.

मौके पर ही गई जान

पिकनिक मनाकर लौटते समय रीवा से 10 किलोमीटर पहले चौडियार मोड के पास रीवा की ओर आ रहे ट्रक से हाईवे पर दो मोटरसाइकिल टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी, मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों लड़कों की मौत हो गई. सभी की उम्र 15 से 20 साल के बीच बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bijli Bill in MP: मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली, जानिए कितनी बढ़ाई गई दरें

Topics mentioned in this article