भीषण सड़क हादसे से सहमा सागर, तेज रफ्तार कंटेनर ने दो युवकों और दो गायों को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

Sagar Road Accident: सागर - नरसिंहपुर एनएच पर तेज रफ्तार कंटेनर ने दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो गायों की भी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा. आइए आपको घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सागर - नरसिंहपुर एनएच पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Road Accident Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया. सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. झिरा घाटी पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बाइक को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया. इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों और पास की दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग ही हो गया. हादसे के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर चक्का जाम हो गया.

एनएच पर एक के बाद एक कई हादसे

हादसे के बाद भी सड़क हादसा

कंटेनर ट्रक की टक्कर के बाद हाईवे पर पीछे से आ रहे पांच अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए. इनमें एक हाईवा, एक पिकअप और दो कारें शामिल थीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई.

Advertisement

भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि कंटेनर सागर की ओर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था और झिरा घाटी में पहुंचते ही बेकाबू होकर बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया है. पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया.

Advertisement

घाटी की सड़क पर हुआ बड़ा सड़क हादसा

ये भी पढ़ें :- PM Modi Rating: 'देशवासियों के लिए गौरव का क्षण', पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व रेटिंग पर सीएम साय ने जताया गर्व

Advertisement

शोक में डूबा गांव

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव मढ़ पिपरिया में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और ट्रक के ड्राइवर की सर्चिंग जारी है.

ये भी पढ़ें :- एमपी में बारिश से हाहाकार के बीच सूखे से जूझ रहा धार, इंद्र देव को मनाने के लिए की जारी ये अनूठी पूजा

Topics mentioned in this article