Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा भिंड-इटावा NH 719 पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से भिंड आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. यह मामला फूप थाना क्षेत्र का है.
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कई लोग घायल
मध्य प्रदेश के भिंड में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है.
दिल्ली से भिंड आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, यह बस दिल्ली से भिंड आ रही थी. इसी दौरान फूप थाना क्षेत्र के बरही गांव के पास हादसा हो गया.
छतरपुर के मलहरा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोग घायल
इधर, मध्य प्रदेश के छतरपुर के मलहरा में भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में तीन बच्चे सहित 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बड़ामलहरा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र के बड़ामलहरा-घुवारा मार्ग के पास डीजे वाहन और बग्गी वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई.
बग्गी संचालक रजपाल यादव ने बताया कि घटना में कुल 5 लोग घायल हुए है, जिनमें तीन नाबालिक हैं और दो बालिग हैं. घटना में बग्गी का घोड़ा भी घायल हुआ है.
डबरा में बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, पति की मौत, पत्नी गंभीर
ग्वालियर के डबरा में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि दंपत्ति रिश्तेदार के यहां से अंतिम संस्कार कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान UP 93 BE92 49 कार ने टक्टर मार दीं. इस टक्कर में प्रमोद बाथम निवासी बिजकपुर की मौत हो गई, जबकि पत्नी महादेवी बाथम गंभीर रूप से घायल है. घटना लोहगढ़ पहाड़िया के पास हुई है.
ये भी पढ़े: Hailstorm-Rain: MP में कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज 47 जिलों में आंधी के साथ गिरेगा पानी, IMD का अलर्ट