Bhind Road Accident: भिंड-इटावा NH 719 पर भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, कई यात्री घायल

Bhind Road Accident: भिंड-इटावा NH 719 पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से भिंड आ रही थी. इसके अलावा छतरपुर और ग्वालियर में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा भिंड-इटावा NH 719 पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से भिंड आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. यह मामला फूप थाना क्षेत्र का है.

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कई लोग घायल

मध्य प्रदेश के भिंड में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है. 

Advertisement

दिल्ली से भिंड आ रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, यह बस दिल्ली से भिंड आ रही थी. इसी दौरान फूप थाना क्षेत्र के बरही गांव के पास हादसा हो गया.

Advertisement

छतरपुर के मलहरा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोग घायल

इधर, मध्य प्रदेश के छतरपुर के मलहरा में भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में तीन बच्चे सहित 5 लोग घायल  हो गए. सभी घायलों को बड़ामलहरा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र के बड़ामलहरा-घुवारा मार्ग के पास डीजे वाहन और बग्गी वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई.

Advertisement

बग्गी संचालक रजपाल यादव ने बताया कि घटना में कुल 5 लोग घायल हुए है, जिनमें तीन नाबालिक हैं और दो बालिग हैं. घटना में बग्गी का घोड़ा भी घायल हुआ है. 

डबरा में बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, पति की मौत, पत्नी गंभीर 

ग्वालियर के डबरा में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि दंपत्ति रिश्तेदार के यहां से अंतिम संस्कार कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान UP 93 BE92 49 कार ने  टक्टर मार दीं. इस टक्कर में प्रमोद बाथम निवासी बिजकपुर की  मौत हो गई, जबकि पत्नी महादेवी बाथम  गंभीर रूप से घायल है. घटना लोहगढ़ पहाड़िया के पास हुई है.

ये भी पढ़े: Hailstorm-Rain: MP में कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज 47 जिलों में आंधी के साथ गिरेगा पानी, IMD का अलर्ट

Topics mentioned in this article