जज से पांच अरब की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज, बताया-क्यों लिखा था धमकी भरा पत्र

MP News: जज से पांच अरब की फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को उसने कई जानकारियां दी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए इलाके  त्योथर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम व्यवहार न्यायाधीश से 5 अरब की फिरौती मांग कर सनसनी फैलाने वाला आरोपी 75 साल के देवराज सिंह पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसने पूछताछ में पुलिस  के सामने कई राज खोले हैं और बताया कि आखिर ऐसा क्यों किया? 

रीवा जिले के त्योथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश से पांच अरब की फिरौती मांगने वाले के खिलाफ पुलिस ने अप.क्र.379/2025 धारा 308 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए, आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी देवराज सिंह शंकरगढ प्रयागराज का रहने वाला है. दरअसल  02 सितम्बर 2025 को  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय त्योंथर को  रजिस्ट्री के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें 5 अरब रूपये की मांग की गर्ई थी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गर्ई थी. पत्र भेजने वाले का नाम पत्र में संदीप सिंह पिता छत्रपति सिह निवासी सुन्दरपुर  थाना बारा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश लिखा था. 

जिसकी शिकायत प्रथम व्यवहार न्यायाधीश ने थाना सोहागी में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की . विवेचना के दौरान ग्राम सुन्दरपुर लोहगरा जाकर संदीप सिंह को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की गई और उसके हस्तलेख  और धमकी भरे पत्र को पूरे गांव में दिखाया गया.

Advertisement

पता करने  का प्रयास  किया गया यह हैंडराइटिंग किसकी हो सकती है. संदीप सिंह से पूछताछ के दौरान अहम जानकारी हाथ लगी. कुछ दिन पूर्व उसका गांव के ही देवराज सिंह से विवाद हुआ था, उसी ने इसे फंसाने के लिए ऐसा पत्र लिखा हो सकता है. पत्र की जानकारी निकालने पर पाया गया कि धमकी भरा पत्र प्रयागराज के डाकघर से रजिस्ट्री किया गया है. पुलिस तत्काल ही डाकघर पहुंच गई .और उसने डाक घर प्रयागराज के सीसीटीव्ही को चेक किया तो पाया गया कि  28 अगस्त 2025 को देवराज सिंह RMS डाकघर  प्रयागराज से पत्र रजिस्ट्री करता हुआ देखा गया है. 

खोले राज

पुलिस ने देवराज सिंह को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की तो, उसने बताया कि कुछ दिन  पूर्व संदीप सिंह द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी रिपोर्ट उसने थाना बारा  प्रयागराज उत्तर प्रदेश में की थी. लेकिन वहां की कार्यवाई से वह संतुष्ट नहीं था. जिस कारण  संदीप सिंह को फंसाने के लिए उसने उसके नाम से फिरौती मांगने का धमकी भरा पत्र  न्यायाधीश को पोस्ट किया था. आरोपी देवराज सिंह से आवश्यक साक्ष्य जप्त  उसे गिरफ़्तार कर सोहागी पुलिस त्योथर ले आई, जहां उसने आरोपी को न्यायालय त्योंथर पेश किया गया.   

Advertisement

ये भी पढे़ं यहां बच्चों की थाली में पौष्टिक आहार के नाम पर परोसा गया नमक–भात, हंगामे के बाद संस्पेंड किए गए अधीक्षक

Topics mentioned in this article