महिला जज से 5 अरब रुपये की डिमांड, पत्र में लिखा- "जिंदा रहना है तो देना पड़ेगा" आरोपी की तलाश में UP गई पुलिस

MP News: त्यौथर की एक महिला न्यायाधीश से 5 अरब रुपए फिरौती मांगने का एक पत्र आया है. इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद हड़कंप मच गया  है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस महिला जज से 5 अरब रुपये की मांगी गई है फिरौती...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योथर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम व्यवहार महिला न्यायाधीश से पांच अरब रुपए की फिरौती मांगने का पत्र आया. पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात दस्यु सरगना हनुमान  का आदमी बताया है. खत में लिखा  है कि जिंदा रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे. इस पत्र के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. न्यायाधीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई . इसके बाद पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजी  है.

फिलहाल पुलिस एक आरोपी तक पहुंच गई है.रीवा जिले में किसी व्यक्ति के द्वारा एक पत्र एक न्यायाधीश को भेजा गया, जिसके चलते न्यायाधीश पुलिस के पास पहुंची  और मामला दर्ज कराया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. 

UP के प्रयागराज से आया है पत्र

मामला मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए त्योथर के न्यायालय का है. यहां पर पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश त्योथर मोहिनी भदोरिया के पास एक पत्र आया था.  फिरौती की धमकी यूपी से ,स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गई है. पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र का है.उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से धमकी भरा स्पीड पोस्ट भेजा गया, जिसमें 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की गई है. 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के अनुसार उनकी नजर में एक आदमी आ गया है, फिलहाल पुलिस टीम उत्तर प्रदेश गई हुई है. लौटाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement

खत में लिखा  है कि जिंदा रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे" साथ ही रकम 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे यूपी के बडगड़ जंगल में लाने की बात कही गई है. पत्र भेजने वाले ने खुद को डकैत हनुमान गिरोह का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने पत्र भेजने वाले आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के निवासी के रूप में की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम यूपी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें रेप पीड़िता को दोबारा आरोपी के घर भेजा, फिर से हुआ रेप ! छतरपुर में 10 अधिकारियों पर एक्शन

Advertisement

Topics mentioned in this article