Rewa to Delhi Flight: 10 नवंबर को रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

Delhi To Rewa Flight: 10 नवंबर को रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा . सीएम मोहन यादव इसके लिए हरी झंडी दिखाएंगे. आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल...  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa To Delhi Flight: लगभग साल भर के इंतजार के बाद आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका बेसब्री से विन्ध्यवासियों को इंतजार था . जब हवाई पट्टी पर छोटे विमान की जगह बड़े विमान नियमित रूप से उतरने और उड़ने लगेगा. इसी के साथ रीवा, विन्ध्य और आसपास के क्षेत्र के लोगों को वायुसेवा का नियमित लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान 10 नवम्बर को रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री  राममोहन नायडू,राज्य मंत्री मोहले एलायंस एयर के एटीआर 72 को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.

डिप्टी CM ने की समीक्षा 

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने एयरपोर्ट रीवा में प्रात: 11 बजे से आयोजित होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने इससे पूर्व आयोजित बैठक में कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में हवाई सुविधाओं में वृद्धि हुई, व आर्थिक सुदृढ़ता आई है. यह एयरपोर्ट केवल आधारभूत संरचना नहीं, बल्कि विन्ध्य क्षेत्र के विकास को दिशा देने वाला माध्यम है.

यह इस क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. एटीआर-72 विमान के संचालन से विन्ध्य क्षेत्र के साथ ही जिले से लगे उत्तरप्रदेश के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा. 

ये है शेड्यूल 

दिल्ली हवाई सेवा के लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार 10 नवम्बर को वायुयान 12.10 बजे रीवा से दिल्ली रवाना होगा. 2 घंटा 15 मिनट का समय लेकर 2:25 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा. वहीं दिल्ली से सुबह 8:30 पर उड़कर 10:45 पर रीवा एयरपोर्ट पर उतरेगा. रीवा से दिल्ली का किराया 3680 रुपए होगा. सीनियर सिटीजन के लिए यह किराया 2998 रुपए रखा गया है. 11 नवंबर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रीवा दिल्ली हवाई सेवा नियमित रूप से चलेगी. सप्ताह में तीन दिन इस विमान का संचालन होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! BJP जिलाध्यक्ष ने दी धमकी, बीजापुर में भी यही हाल, पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र 

Topics mentioned in this article