कढ़ाई पनीर मंगाया तो साथ में मिला कॉकरोच, कलेक्टर ने रेस्तरां का निरस्त किया लाइसेंस

MP News in Hindi: एक युवक ने रेस्तरां से कढ़ाई पनीर और रोटी ऑर्डर की. जब सब्जी खोलकर देखी तो उसमें कॉकरोच भी था. इसके बाद युवक ने खाद्य सुरक्षा विभाग के पोर्टल पर शिकायत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: रीवा शहर में इन दिनों जिला प्रशासन का खाद्य विभाग मिलावट से मुक्ति अभियान चल रहा है, जिसके चलते खाने पीने के रेस्तरां में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. शिकायतों पर कार्रवाई भी की जा रही है. एक रेस्तरां में व्यक्ति ने कढ़ाई पनीर और रोटी का आर्डर दिया था. पार्सल जब घर पहुंचा तो खोलने पर कढ़ाई पनीर में कॉकरोच मिला, जिसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंची. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच की तो शिकायत सही पाए जाने पर रीवा के कलेक्टर रीवा ने रेस्तरां का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

खाद्य सुरक्षा विभाग के पोर्टल पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था, उन्होंने नए बस स्टैंड के पास स्वाद फैमिली रेस्तरां से कढ़ाई पनीर और रोटी मंगाई थी. कढ़ाई पनीर में कॉकरोच मिला है, जिसकी जांच की जाए. कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर न्यू बस स्टैंड स्थित स्वाद पैमिली रेस्तरां पहुंच कर जांच की.

Advertisement

रेस्तरां और किचन में थी गंदगी

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम को निरीक्षण के दौरान स्वाद फैमिली रेस्तरां के किचन में गंदगी मिली. नालियां किचन में खुली हुई थी और किचन में ही जूठे बर्तनों को साफ कर उसका वेस्ट वहीं रखा गया था.

Advertisement

नहीं था फिटनेस सर्टिफेकेट

साथ ही मंजिल की खिड़की खुली हुई थी, जिनमें किसी प्रकार का नेट नहीं लगा था. पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेशन एवं पूड हैंडलर्स के फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं पाए गए. रसोई में अत्यधिक गंदगी होने एवं शिकायत के संदर्भ में स्वाद फैमली रेस्तरां का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खाद्य व्यवसाय पर पूर्ण रोक लगा दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नंबर कम आए तो पिता ने डांटा, फिर घर छोड़ सैकड़ों KM दूर प्रेमी के पास पहुंची छात्रा; फिर जो हुआ...

Topics mentioned in this article