दो समुदायों के बीच जमकर चले पत्थर और शराब की बोतलें, तीन थानों की पुलिस ने पहुंच किया नियंत्रित

MP Crime News: रीवा में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थर और शराब की बोतलें चलीं. विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए  तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा के रानी तालाब के पास स्थित बसोर बस्ती में दो गुटों के बीच शनिवार की देर रात शराब पीने के बाद आपस में खूनी संघर्ष हुआ. जहां 4 से 5 लोग घायल हो गए. यह संघर्ष एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो समुदायों के बीच हुआ है.ईंट पत्थर और शराब की बोतल पड़ी नजर आई.तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,तब जाकर  स्थिति नियंत्रण में आई. 

ये है मामला

रीवा शहर के रानी तालाब स्थित बसोर बस्ती में दो समुदाय के लोग लंबे समय आपस में मिलकर रहते हैं . मोहल्ले में बीती रात कई लोगों ने बैठकर शराब का सेवन किया. उसके बाद किसी बात को लेकर दो लोगों में आपस में विवाद  हो गया. जो देखते-देखते कुचवधिया और बंसल समाज के लोगों के बीच बदल गया.विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

 इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर  पत्थर और शराब की बोतल की बौछार कर दी. मोहल्ले में दंगे जैसा माहौल निर्मित हो गया. एक पक्ष नजदीक ही स्थित सिटी कोतवाली पहुंच गया. 

तीन थानों की पहुंची पुलिस 

मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई, और स्थिति को काबू में किया गया. देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इस दौरान मोहल्ले की गलियां शराब की बोतल और ईंटों से भरी नजर आई. अवैध हथियार का भी जमकर प्रदर्शन किया गया .रीवा के  सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर, नगरीय प्रशासन विभाग ने मंजूर किए हैं 237.58 करोड़

Topics mentioned in this article