SGMH Rewa: MP के इस परिवार में एक साथ आई ट्रिपल खुशियां, महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Woman Gives Birth to Triplets: सिंगरौली जिले के बैढ़न की रहने वाली महिला ने रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म दिया है. इनमें से दो नवजात शिशुओं का वजन लगभग 1 किलो के आसपास है, जबकि तीसरे नवजात शिशु का वजन लगभग 600 ग्राम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Woman Gives Birth to Triplets: मध्य प्रदेश के रीवा के गांधी स्मारक चिकित्सालय (Sanjay Gandhi Memorial Hospital Rewa) का गायनी डिपार्मेंट एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार किसी विवाद को लेकर नहीं, बल्कि ऑपरेशन थिएटर में पैदा हुए तीन बच्चों की वजह से है.... यहां एक परिवार को ट्रिपल खुशियां मिली है. दरअसल, यहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल तीनों बच्चों की हालत  स्थिर बनी हुई है. हालांकि यह महिला सिंगरौली जिले के बैढ़न की रहने वाली है.

महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

सिंगरौली जिले के बैढ़न की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल तीनों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है. जहां पर अस्पताल के बच्चा वार्ड के वरिष्ठ डॉक्टर बच्चों का इलाज कर रहे हैं. 

तीनों नवजात शिशुओं में से दो नवजात शिशुओं का वजन लगभग 1 किलो के आसपास है, जबकि तीसरे नवजात शिशु का वजन  लगभग 600 ग्राम है. विशेषज्ञों मानते हैं कि जिन नवजात शिशुओं का वजन 1 किलो के आसपास होता है. उनके जीवित रहने की संभावना बेहतर होती है. फिलहाल तीनों बच्चों को अस्पताल के गहन चिकित्सा ईकाई में रखा गया है. जहां वरिष्ठ डॉक्टर उन पर नजर बनाए हुए हैं.

कम देखने को मिलती है ट्रिप्लेट डिलीवरी

बच्चा वार्ड के एचओडी डॉ नरेश बजाज  कहते हैं कि आईवीएफ के माध्यम से गर्भधारण करने वाली महिलाओं में तीन या उससे अधिक नवजात शिशुओं को जन्म देने के मामले हाल के वर्षों में बढ़े हैं. लेकिन सामान्य गर्भधारण के बाद दो से तीन हजार मामलों की अगर समीक्षा की जाए तो केवल एक या दो मामले ही ऐसे होते हैं, जिसमें गर्भस्थ शिशुओं की संख्या 2 से अधिक होती है.

Advertisement

फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं का जन्म हुआ है. उनमें से सबसे कम वजन वाले शिशु की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हमारी टीम उस पर नजर बनाए हुए हैं. आमतौर पर कम वजन के बच्चों को ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है. 1 किलो से ज्यादा वजन के बच्चों को उतनी देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें: