Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे ने जिस समोसे को खाया उसके अंदर छिपकली थी. नासमझ बच्चा आलू समझकर खाता गया. परिजनों ने जब देखा तो सभी के होश ही उड़ गए. बच्चे की हालत बिगड़ी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फ़िलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. इसके बाद परिजनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
ये है मामला
दरअसल रीवा के वार्ड नंबर दो में रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ रीवा के संजय गांधी अस्पताल गई थी. उसके दोनों बच्चे उस दौरान स्कूल गए हुए थे. महिला ने संजय गांधी अस्पताल में अपनी आंख को दिखाया, लौटते वक़्त रीवा शहर के अंदर दीनदयाल कॉलोनी के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे समोसे बेचने वाली एक दुकान से बच्चों के लिए समोसे खरीदे. घर पहुंच कर महिला ने अपने बेटे और बेटी को समोसा खाने के लिए दिया. बेटे को जो समोसा दिया गया उसके अंदर मरी हुई छिपकली थी.
इसमें छिपकली है. परिजनों ने देखा समोसे के अंदर छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. बाकी हिस्सा बच्चा खा गया था. परिजन घबरा गए, बच्चों को लेकर भागे-भागे संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चों को देखा और उन्हें आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में तत्काल भर्ती कर लिया. बच्चे का उपचार प्रारंभ कर दिया गया. इधर इस मामले के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने समोसे बेचने वाले पर गहरी नाराजगी भी जताई है.
ये भी पढ़ें पति-पत्नी के झगड़े में "OK" से रेलवे को हो गया करोड़ों रुपये का नुकसान, हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली तलाक अर्जी
यो भी पढ़ेंभाजपा विधायक ने युवक की गर्दन पकड़कर दी धमकी! Video Viral होते ही मचा हड़कंप, पूर्व CM ने ये कहा