समोसे के अंदर छिपकली !आलू समझकर आधा हिस्सा खा गया बच्चा, सिर देखा तो परिजनों के उड़ गए होश 

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में समोसे के अंदर छिपकली मिलने का एक मामला सामने आया है. इसे आलू समझकर बच्चे ने आधा खा भी लिया. गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है.  यहां एक बच्चे ने जिस समोसे को खाया उसके अंदर छिपकली थी. नासमझ बच्चा आलू समझकर खाता गया. परिजनों ने जब देखा तो सभी के होश ही उड़ गए. बच्चे की हालत बिगड़ी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फ़िलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. इसके बाद परिजनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. 

ये है मामला 

दरअसल रीवा के वार्ड नंबर दो में रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ रीवा के संजय गांधी अस्पताल गई थी. उसके दोनों बच्चे उस दौरान स्कूल गए हुए थे. महिला ने संजय गांधी अस्पताल में अपनी आंख को दिखाया, लौटते वक़्त रीवा शहर के अंदर दीनदयाल कॉलोनी के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे समोसे बेचने वाली एक दुकान से बच्चों के लिए समोसे खरीदे. घर पहुंच कर महिला ने अपने बेटे और बेटी को समोसा खाने के लिए दिया. बेटे को जो समोसा दिया गया उसके अंदर मरी हुई छिपकली थी. 

Advertisement
बेटे ने भी बगैर देखे समोसा खाना शुरू कर दिया, लेकिन उसको समोसे का स्वाद अच्छा नहीं लगा. उसने समोसा वहीं पर रख दिया, जब परिवार वालों ने पूछा समोसा क्यों नहीं खाया, तब उसने कहा समोसे का स्वाद अच्छा नहीं है.

इसमें छिपकली है. परिजनों ने देखा समोसे के अंदर छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. बाकी हिस्सा बच्चा खा गया था. परिजन घबरा गए, बच्चों को लेकर भागे-भागे संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चों को देखा और उन्हें आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में तत्काल भर्ती कर लिया. बच्चे का उपचार प्रारंभ कर दिया गया. इधर इस मामले के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने समोसे बेचने वाले पर गहरी नाराजगी भी जताई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें पति-पत्नी के झगड़े में "OK" से रेलवे को हो गया करोड़ों रुपये का नुकसान, हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली तलाक अर्जी

Advertisement

यो भी पढ़ेंभाजपा विधायक ने युवक की गर्दन पकड़कर दी धमकी! Video Viral होते ही मचा हड़कंप, पूर्व CM ने ये कहा

Topics mentioned in this article