Rewa Road Accident: रीवा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी,15 लोग घायल, प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ हादसा

Rewa Road Accident: बस और ट्रक से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा, जिसके कारण ट्रॉली पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो घए. यह हादसा प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

महाकुंभ से लौटते समय हुआ ये हादसा

बता दें कि बस और ट्रक से बचने के चक्कर में ये हादसा हो गया, जिसमें लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब श्रद्धालु महकुंभ से स्नान करके अपने घर और लौट रहे थे. इसी दौरान रीवा जिले के गढ़-कटरा के बीच ये हादसा हो गया.

अचानक ब्रेक मारने के कारण पलट गई ट्रैक्टर ट्रॉली

दरअसल, सामने से आ रही बस और पीछे से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा, जिसके कारण ट्रॉली पलट गई. जानकारी के मुताबिक, इस ट्रैक्टर में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे. कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे.

सभी घायलों का चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: नक्सल संगठन को बड़ा झटका, DVCM मेंबर ममता समेत 32 लाख के 7 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Topics mentioned in this article