Rewa Accident: रीवा में NH30 पर एक्‍सीडेंट, बेकाबू कार ने रौंदी तीन ज़िंदगियां, बाइक सवार समेत 4 की मौत

Rewa Accident: Madhya Pradesh के रीवा में National Highway 30 Accident में Scorpio की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन स्थानीय और एक बाइक सवार शामिल है. दो गंभीर घायलों का इलाज Sanjay Gandhi Hospital Rewa में चल रहा है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Rewa Accident: मध्‍य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे 30 (Rewa National Highway 30) पर रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ लौआ परासी गांव के समीप सड़क पार कर रहे तीन लोगों को कुचलते हुए सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा टकराई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पार कर रहे रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत तीनों एक ही परिवार के सदस्य के साथ ही मोटरसाइकिल चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बिजली के खंभे को तोड़ती हुई खेत में जाकर पलट गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) लाया गया है. 

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

स्थानीय तीन लोगों की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली, गांव में कोहराम मच गया. गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया. पुलिस को काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाना पड़ा. 

Advertisement

कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. कलेक्टर ने गंभीर रूप से घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि मृतकों में से तीन रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत एक ही परिवार के हैं. प्रशासन की ओर से इन तीनों मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस सोसायटी रीवा (Red Cross Rewa) की तरफ से ₹50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जा रही है.

Advertisement

तीनों मृतक एक ही परिवार के 

इस गंभीर हादसे में रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत पिता कन्हैया लाल साकेत की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों स्थानीय निवासी थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्ता कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. चौथा मृतक मोटरसाइकिल चालक बताया जा रहा है.

हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और उचित सिग्नलिंग सिस्टम लगाने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement