रीवा में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में डूब गईं तीन मासूम बहनें, मौत से क्षेत्र में पसरा मातम

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से दिल दहलाने वाली खबर है. बता दें, शुक्रवार को यहां बारिश से भरे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटा) रीवा में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में डूब गईं तीन मासूम बहनें, मौत से क्षेत्र में पसरा मातम.
रीवा:

 MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन नाबालिग बहनें डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

तमारा गांव की है घटना

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुई. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जान्हवी (6), तन्वी (7) और सुहानी (9) रजक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- MP: शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचता है शिक्षक, अब कर दिया ये कांड, हो सकता है बड़ा एक्शन

मूर्तियों को लेकर घर गईं थी बाहर

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया, 'तीनों बहनें शाम को नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की मूर्तियों को जलाशय में विसर्जित करने के लिए घर से निकली थीं. पास में ही सेप्टिक टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था. तीनों बहनें उसमें फिसल गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई.' अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-विष्णु सरकार की बड़ी पहल, राज्य के 160 ITI होंगे अपग्रेड, इस जिले से होगी शुरुआत