जमीन पर लेटे भैरव बाबा की सबसे ऊंची प्रतिमा के चारों ओर बना दिया भव्य मंदिर, सीएम आज करेंगे लोकार्पण

एक ही पत्थर पर तराशे गए भगवान भैरव की मूर्ति करीब 28 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी है. दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा के चारों ओर दो मंजिला मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत करीब 1.80 करोड़ रुपए है. लोकार्पण के तैयार यह मंदिर एमपी के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
TALLEST LYING LORD BHAIRAV'S MAGNIFICENT INAUGURATION

Lord Bhairav Temple: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रीवा दौरे पर हैं. सीएम आज गुढ़ क्षेत्र के खमदीह गांव स्थित लगभग 31 फीट ऊंची भव्य एकाश्म प्रतिमा के चारो ओर निर्मित नवनिर्मित भैरव नाथ मंदिर का आज लोकार्पण करेंगे. साथ ही, सीएम रीवा को करीब 17 करोड़ की लागत वाले विकास परियोजनाओं का भी सौगात देंगे.

एक ही पत्थर पर तराशे गए भगवान भैरव की मूर्ति करीब 28 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी है. दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा के चारों ओर दो मंजिला मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत करीब 1.80 करोड़ रुपए है. लोकार्पण के तैयार यह मंदिर एमपी के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी.

ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव

दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है जमीन पर लेटे भैरव बाबा 

गौरतलब है गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैमोर पहाड़ श्रृंखला में स्थित प्राचीन शिवधाम 'भैरवलोक' एक बार फिर विंध्य अंचल की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक चेतना का केन्द्र बनने जा रहा है. इतिहासकारों की मानें तो लगभग 1500 साल पहले निर्मित भैरव बाबा की मूर्ति जमीन पर लेटी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है.

भैरव बाबा के लेटे हुए मूर्ति के चारो ओर बनाया गया मंदिर 

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 1500 सालों से खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई भगवान भैरव की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्त आते थे और दर्शन करक जाते थे. विशाल मूर्ति को एकाध बार खड़ा करने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब लेटे हुए भैरव बाबा के मूर्ति के चारो ओर एक भव्य मंदिर का निर्माण कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dinner With Soldiers: सुरक्षा बलों के साथ सीएम साय ने किया डिनर, जवानों को अपने हाथों से परोसा भोजन

भैरवलोक मंदिर में भगवान भैरव की प्रतिमा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक और लोकार्पण करने के बाद सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 17 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत के चार निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे, जिसमें भैरव बाबा मंदिर प्रमुख है.

ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न

नवनिर्मित भगवान भैरव के मंदिर का लोकार्पण करेंगे सीएम

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे सीनियर भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 1500 साल पुराने प्राचीन भगवान शिव के भैरव स्वरूप की विशालकाय प्रतिमा लोगों की आस्था का केन्द्र रही है, जिसके लोकार्पण के लिए आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

जमीन पर लेटे हुए एकाश्म भगवान भैरव की विशालकाय प्रतिमा

प्राचीन काल से साधना और उपासना का केन्द्र हैं भैरवदेव

कैमोर पर्वत श्रेणी में स्थित भैरवदेव प्राचीन काल से ही साधना, तपस्या और शक्ति उपासना का प्रमुख केन्द्र रहा है, जहां से चंद किलोमीटर की दूरी पर चंदेल राजाओं द्वारा मठ मंदिरों का शहर रहा गोर्गी भी बसाया गया था, जिसके अवशेष आज भी इलाके में पाए जाते हैं. भैरव बाबा की मूर्ति को इसी काल का माना जाता है.

ये भी पढ़ें-Special Tricolor Garland: बाबा महाकाल के भाल पर सजा तिरंगा, भस्म आरती में पहनाई गई खास माला 

चट्टान पर उकेरे गए स्वरूप के कारण भैरवनाथ की प्रतिमा विशालता और शिल्पकला का बेजोड़ल नमूना है. प्रदेश पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त भैरवदेव मंदिर से न केवल क्षेत्रीय विकास होगा, बल्कि यह एमपी पर्यटन को भी नई दिशा देगा.

10वीं-11वीं सदी में हुआ भगवान भैरव की विशाल मूर्ति का निर्माण 

माना जाता है कि एमपी के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में उभरने जा रहे भैरवदेव मंदिर के निर्माण में करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च हुआ है. मंदिर में मौजूद भगवान भैरव की प्रतिमा की लंबाई करीब 28 फीट और चौड़ाई 12 फीट है. दावा किया जाता कि इसका निर्माण दसवीं और ग्यारहवीं शताब्दी के दौरान हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-White Owls: बालाघाट में 100 साल पुराने घर में मिले सफेद उल्लू, दर्शन से ही खुल जाती है किस्मत, जानें क्यों होते हैं खास?