Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पिकनिक स्पॉट में छेड़छाड़, रेप जैसी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गोविंदगढ़ किले के पीछे घूमने गए पति-पत्नी को दो आरोपियों ने बंधक बनाकर खंभे में बांधकर लाठी और लोहे के रॉड से बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं महिला से छेड़छाड़ भी किया. गनीमत रही कि कुछ लोगों के आने की आहट आ गई और आरोपी भाग खड़े हुए, वरना बड़ी घटना हो सकती थी.
अक्सर होती है वारदात
रीवा जिले की पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान खड़े होते रहते हैं. अपराधियों को जब भी मौका मिलता है, अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. फिर से एक पति-पत्नी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने और महिला से छेड़छाड़ करने की सनसनीखेज वारदात हुई है.
हुई थी रेप की घटना
पिछले साल ऐसे ही एक पिकनिक स्पॉट, भैरव बाबा के पास 6 से 7 लोगों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके चलते पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल उठे थे .उस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. न्यायालय ने भी तेजी से फैसला सुनाते हुए आरोपियों को आजन्म कारावास की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ओर उसकी पत्नी रिश्वत ले रहे थे, EOW ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आरोपियों ने जुर्म कबूला
ठीक उसी तरह गोविंदगढ़ स्थित किले के हिस्से में अपराधियों द्वारा कुछ ऐसा करने का प्रयास किया . फिलहाल पुलिस की पूंछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना में प्रयोग किया गया, लोहे की रॉड और लूटे गए 30 हजार रुपए समेत पर्स और 3 मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दोनों आरोपी शिवकुमार मिश्रा एवं महेन्द्र लोनिया जो कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस अफसरों ने पहले भी कहा था परिवार सहित सुनसान जगह पर अकेले जाने से बचें ,आज भी यही अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें राजधानी रायपुर पहुंचे नक्सली! कई दिनों से इस इलाके में छिपकर रह रहे थे, अब हुए गिरफ्तार