नव विवाहिता की मौत पर बवाल, 5 महीने पहले हुई शादी; परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नवविवाहिता नेहा पटेल की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर dowry harassment और dowry death case का आरोप लगाया है. शादी के सिर्फ 5 महीने बाद हुई इस suspicious death की जांच गुढ़ थाना पुलिस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dowry Death Case MP: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में एक नव विवाहिता की मौत ने पूरे इलाके को दुख और आक्रोश से भर दिया है. नेहा पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे और इसी वजह से अंतिम संस्कार देर तक रुका रहा.

शादी के 5 महीने बाद अर्थी उठी

नेहा पटेल की शादी रंजीत पटेल से 5 जून को हुई थी. शादी को अभी मुश्किल से पांच महीने ही बीते थे कि 28 दिसंबर को उसके ससुराल में उसकी मौत की खबर घरवालों तक पहुंची. परिवार इस खबर से टूट गया और उन्होंने तुरंत ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए.

दहेज को लेकर मारपीट का आरोप

नेहा के मायकेवालों का कहना है कि शादी के बाद से ही रंजीत और उसके घरवालों का व्यवहार ठीक नहीं था. वे अक्सर दहेज को लेकर नेहा को प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. परिजनों का आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते उसकी हत्या की गई.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना! पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया, जानें फिर क्या हुआ?

Advertisement

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

मामले की शिकायत पर गुढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट आने तक स्थिति साफ नहीं हो पाई, लेकिन शुरुआती जांच में परिजन लगातार ससुरालवालों पर हत्या का आरोप दोहराते रहे. नेहा के परिवार ने साफ कह दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उनका मानना था कि बिना कार्रवाई के मामले को दबा दिया जाएगा.

पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया मामला

पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. काफी मशक्कत के बाद परिवार मामले में आगे बढ़ने को राज़ी हुआ और नेहा का अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजन लगातार मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो और उनकी बेटी को न्याय मिले. पूरे गांव में इस घटना को लेकर दुख और आक्रोश दोनों का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जबलपुर से डिंडौरी जा रही बस पलटी, 15 से 20 यात्री घायल; स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल