Husband-Wife Scam Exposed: रीवा जिले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बाणसागर प्रोजेक्ट में 55 लाख रुपए के सनसनीखेज घोटाले का मामला सामने आया है, लेकिन जब गबन के आरोपी संतोष गुप्ता की कारगुजारियों को पता चला तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, 55 लाख रुपए के घोटालों का आरोपी प्रोजेक्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी पत्नी की जगह पर कर रहा था, जब इसकी पोल तब खुली तो सभी भौचक्के रह गए.
Ice Cream: नकली तो नहीं खा रहे थे आइसक्रीम? छापेमारी के बाद यहां सील हुई फैक्ट्री
पत्नी दुर्गेश गुप्ता की जगह कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर रहा है आरोपी संतोष गुप्ता
गौरतलब है विभाग में सालों से हो रहे घोटाले दर घोटाले का आरोपी संतोष गुप्ता कई सालों से पत्नी दुर्गेश गुप्ता की जगह कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर रहा है. इसी दौरान उसने विभाग में 55 लाख रुपए का गबन किया. यह भी आरोप है कि उसने विभाग के एक मृत कर्मचारी के खाते में जमा 35 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
परियोजना में काम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज कर रखे हैं कई मामले
रिपोर्ट के मुताबिक जिले में जब से बाणसागर परियोजना का काम प्रारंभ हुआ था, तभी से इस परियोजना में लगातार घोटाले की गूंज सुनाई देती थी. जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस ने बाणसागर परियोजना में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज कर रखे हैं और उनका जांच आज भी जारी है.
घर में अकेली पाकर नाबालिग किशोर ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, चीख सुन परिजनों ने दबोचा
परियोजना में घोटाले के आरोपियों को नहीं मिली सजा, कई अब इस दुनिया में नहीं है
दरअसल, बाणसागर परियोजना में घोटाले के कई आरोपी अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी मौत हो गई है, लेकिन सजा आज तक किसी को नहीं मिली, जिसके चलते बाणसागर परियोजना के अंतर्गत कम कर रहे कर्मचारी आज भी घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे.
सालों से बाणसागर में नौकरी करता आ रहा आरोपी, किसी ने नहींं दर्ज की आपत्ति
रिपोर्ट कहती है कि जिस कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर आरोपी संतोष गुप्ता नौकरी कर रहा था, वह नौकरी उसकी पत्नी दुर्गेश गुप्ता को मिली थी, लेकिन आरोपी संतोष गुप्ता कई सालों से बाण सागर ऑफिस जाकर नौकरी कर रहा था, लेकिन कभी किसी ने आपत्ति नहीं दर्ज किया.
Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
संतोष गुप्ता और दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ रीवा पुलिस ने अलग-अलग FIR दर्ज करवाए
आरोप है कि संतोष गुप्ता ने 2019-20 और 2021 में विभाग को लगभग 55 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाया. इसकी जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई, तब संतोष गुप्ता और दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ जांच प्रारंभ की गई, जांच में घोटाला साबित होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद दोनों के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की गई.
भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?
आरोपी ने कार्यालय के मृत कर्मचारी के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर किए 35 लाख रुपए
संतोष गुप्ता ने 2019-20 में एक मृत कर्मचारी गिरीश कुमार मिश्रा के खाते से अपने खाते में 35 लाख रुपए ट्रांसफर किए. मृतक के वेतन के भुगतान में केवल 1.6 लाख रुपए ही बकाया था. संतोष ने बड़ी होशियारी से 35.53 लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया और फिर 1.6 लाख रुपए छोड़कर बाकी पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
ये भी पढ़ें-Gehu Kharidi: फिर सीहोर बना चैंपियन, एक महीने में हुई MSP पर गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी