Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली 11वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खा लिया है. जिसकी इलाज के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई. मौत के पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें एक लड़के और उसकी मां पर आरोप लगाया है. लिखा है कि मेरी मौत का कारण मोहित और उसकी मां है. छात्रा सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि लड़की के पिता जब कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे,लौटने पर पता चला कि लड़की ने जहर खा लिया है.वह लड़की को पहले चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करके लड़की का उपचार किया जा रहा था, जहां लड़की की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि हमारे पास लड़की का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी है.
ये भी पढ़ें
आरोप है कि लड़के का परिवार गांव के दबंग परिवार होने के कारण युवती के पिता पर दबाव बनाकर समझौता कर दिया गया था, लेकिन लड़का अपनी आदत से बाज नहीं आया, वह लगातार लड़की को परेशान करता रहा. लड़के की मां भी लड़की के साथ गाली गलौच करती थी.
गंभीर अवस्था में छात्रा को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने बार-बार लिखा है कि पापा मोहित को और उसकी मां को नहीं छोड़ना. रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लड़की का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें रात को डिलीवरी हुई सुबह अपनों को भी नहीं पहचान रहीं महिलाएं, अस्पताल में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें Panchayat By-Election: 81 दिनों के बाद हुई मतगणना, जानें इतने दिनों तक क्यों अटका था मामला ?