MP: पेशे से शिक्षक, लेकिन टीचर दिनेश को खुद न लिखना आता, न पढ़ना... दो साल बाद हो जाएंगे रिटायर

MP Government Schools: चौरा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिनेश द्विवेदी लंबे अरसे से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और उन्हें पढ़ा लिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ दस्तखत करना आता है, लेकिन पढ़ना-लिखना नहीं आता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rewa Chaura Primary School: पेशे से शिक्षक... रिटायरमेंट की उम्र हो गई, लेकिन ठीक से लिखना और पढना नहीं आया. आपको सुनकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन ऐसा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, रीवा में एक शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक साफ तौर से कह रहे हैं कि मुझे लिखना नहीं आता है, पढ़ना नहीं आता है... दस्तखत करना आता है, आप लिख लीजिए... मैं दस्तखत कर दूंगा.

जबकि शिक्षक महोदय की पूरी जिंदगी बच्चों को पढ़ाते हुए बीत गई. अब केवल 2 साल बचे हैं, रिटायरमेंट के लिए... कल्पना करिए उन्होंने बच्चों को क्या और किस तरीके से पढ़ाया होगा? वायरल वीडियो त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र बारी चौरा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.  

रीवा के सरकारी स्कूलों में गुरुजी को पढ़ना-लिखना नहीं आता

वायरल वीडियो में शिक्षक दिनेश द्विवेदी स्वयं कहते नजर आ रहे हैं, मुझे लिखना नहीं आता, आप लिख लीजिए, मैं दस्तखत कर दूंगा. शिक्षक दिनेश द्विवेदी की रिटायरमेंट की उम्र हो गई है, केवल 2 साल बचे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि जो खुद पढ़ लिख नहीं सकता. उसने तमाम उम्र बच्चों को क्या शिक्षा दी होगी?

Advertisement

शिक्षक दिनेश का कबूलनामा

वायरल वीडियो के मुताबिक, शिक्षक का नाम दिनेश द्विवेदी बताया जा रहा है. शिक्षक त्योंथर विकासखंड स्थित चौरा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं और वो लंबे अरसे से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और उन्हें पढ़ा लिखा रहे हैं, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक की शिक्षा पर ही सवाल खड़ा हो गया. दिनेश द्विवेदी ने बच्चों को क्या पढ़ाया होगा? कैसे पढ़ाया होगा? जो आदमी स्वयं नहीं लिख सकता, वह बच्चों को कैसे शिक्षा दे रहा होगा? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

दो साल बाद हो जाएंगे रिटायर

दिनेश द्विवेदी न तो ठीक से पढ़ सकते हैं और न ही लिख सकते हैं. वीडियो में उनका कबूलनामा साफ तौर से सुनाई दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश द्विवेदी दो साल बाद रिटायर होने वाले हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले को संज्ञान में लिया है.

Advertisement

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से महंगाई भत्ता लागू, आदेश जारी

ये भी पढ़े: जांजगीर चांपा का Money Mule से जुड़ा कनेक्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या होते हैं म्यूल बैंक अकाउंट

Advertisement
Topics mentioned in this article