Rewa Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में नदी पार करने के जिद के चलते एक युवक की पानी में डूबने से मौत (Drown in River) हो गई. नदी में चल रही पानी की तेज धारा को रोक कर SDRF की टीम ने शव को बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रीवा के बिहर बिछिया नदी के संगम पर स्थित राजघाट में कुछ दोस्त नहाने आए थे. तैर कर इस पार से उस पार जाने की बात हुई. जिसके चलते बीच धारा में एक युवक डूबा और उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान रीवा के शारदा पुरम के रहने वाले 17 साल के गौरव तिवारी के रूप में हुई है.
SDRF और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया युवक का शव
पांच दोस्त गए थे नहाने
रीवा किला के पीछे स्थित राजघाट में बीते दिन पांच युवक नहाने के लिए आए थे. सभी तैरने में माहिर थे. राजघाट में इन दिनों नहाने वालों का मेला सा रहता है. नदी में नहाने के दौरान सभी युवकों ने आपस में तय किया कि तैरकर इस पार से उस पार चलते हैं. दो युवक उस पार चले भी गए, तीसरा थोड़ी दूर तक गया, लेकिन बीच रास्ते से वापस भी लौट आया. लेकिन, थोड़ी देर बाद उसने फिर से नदी पार करने का निश्चय किया और नदी में कूद पड़ा.
नदी की धार में फंस गया युवक
बीच नदी में तेज धार में जाकर युवक फंस गया. युवक को तेज धार में फंसा देखकर उसके साथ के साथी और कई लोग उसको बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लेकिन, तब तक युवक तेज धार में गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को इस बात की जानकारी दी. नदी में पानी काफी ज्यादा था, जिसके चलते बाण सागर से आने वाले इस पानी को रोका गया.
ये भी पढ़ें :- 55 साल की बुजुर्ग महिला से नहीं बना पाया शारीरिक संबंध तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, पुलिस ने लिया एक्शन
मुश्किल से बरामद हुआ शव
युवक के शव की तलाश के लिए पुलिस ने एक बार फिर से जांच शुरू की. थोड़ी दूर पर युवक का शव बरामद हो गया. बता दें कि पूरा परिवार मऊगंज जिले के नईगढी का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें :- ट्रक को चालू छोड़ ड्राइवर चला गया गुटखा लाने, बड़ी दुर्घटना टली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा