इंस्टाग्राम से की दोस्ती, फिर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी और पीड़िता के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर अंजाम रेप तक जा पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी और पीड़िता के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर अंजाम रेप तक जा पहुंचा. बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. 

इंस्टाग्राम से दोनों की दोस्ती हुई, एक दिन लड़की को ऑनलाइन कुछ काम था, आरोपी ऑनलाइन का काम करता था. उसने लड़की को मिलने के लिए रीवा में अपनी ऑनलाइन दुकान में बुलाया, और दुकान के अंदर ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लड़की के विरोध करने पर उसने धमकाया. उसने कहा कि अगर इस बात की शिकायत किसी से की तो परिवार सहित सबको मार डालूंगा.  

Advertisement

पेट दर्द के बाद परिजनों को बताया...

किशोरी अपने घर गई, लेकिन उसने डर के मारे इस बात को अपने परिजनों से नहीं बताया. कुछ दिनों बाद ही उसके पेट में लगातार दर्द बना रहने लगा. जिसकी वजह से परिजन लड़की को लेकर सीधे नागपुर पहुंचे. नागपुर में जांच होने के बाद डॉक्टर ने लड़की को दो माह का गर्भ बताया. परिजनों को इस बात की जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने अपनी बिटिया से पूरी बात पूछी, और तत्काल ही नागपुर में ही इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी. मामला जीरो में कायमी करके नागपुर पुलिस ने रीवा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस कप्तान विवेक सिंह के निर्देश पर रीवा शहर की बिछिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके चलते आरोपी को लगा अब उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. लेकिन उसे क्या मालूम था, बुरे काम का बुरा ही नतीजा होता है. 

Advertisement

कौन है आरोपी? 

आरोपी रीवा के खजुआकला का रहने वाला है. उसका नाम अनुराग गुप्ता बताया गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की बिछिया थाना अंतर्गत खड्डा टोल प्लाजा के पास ऑनलाइन की दुकान है, लड़की इसी जगह पर अपने कुछ काम को लेकर आरोपी से मिलने गई थी. उस दौरान दुकान में कोई नहीं था, आरोपी ने लड़की को दुकान के अंदर बुलाया, और दुष्कर्म जैसे घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया. यही नहीं लड़की को डराया धमकाया भी, किसी से नहीं बताना, डरी सहमी लड़की घर पहुंची लेकिन उसने इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया. 

Advertisement

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान? 

रीवा जिले के पुलिस कप्तान विवेक सिंह कहते हैं कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए. इस तरीके का कोई भी काम ना करें, ना जल्दी किसी पर विश्वास करें. जिसके दुखद परिणाम भी हो सकते हैं, जैसा इस मामले में देखने में नजर आया है. हमने परिजनों और नागपुर पुलिस की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. सुनिए रीवा के पुलिस कप्तान विवेक सिंह मामले को लेकर क्या कुछ बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 200 घंटे की सफल उड़ान और बनीं महाकौशल की पहली महिला पायलट, ऐसी है इनके संघर्ष की कहानी 

Topics mentioned in this article