दर्दनाक हादसा, आग ताप रहे युवक को घसीटते हुए दीवार से टकराई वाहन, एक की मौत, चार घायल

MP News: रीवा में रफ्तार से आ रही वाहन एक युवक की जान की दुश्मन बन गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सीधे एक घर में जा घुसी. इस भीषण हादसे में घर के बाहर धूप ताप रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार चार  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मझगवां गांव में बैकुंठपुर से रीवा की और आ रही तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए घर की दीवार से टकरा गई. इस दौरान वहां पर बैठे युवक की मौत हो गई युवक अपने घर के बाहर बैठकर आग ताप रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाहर बैठे युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर बोलेरो में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.मृतक की पहचान मोहम्मद कसरुद्दीन पिता अब्दुल गनी के रूप में हुई है. 

पुलिस ने जांच शुरू की

बताया जा रहा है वहां पर कई लोग बैठकर बातचीत करते हुए,आग जलाकर आग तापा करते थे.कमरुद्दीन उस दौरान अकेला था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया . पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के एंगल से जांच शुरू कर दी है.   

  ये भी पढ़ें   Hailstorm:मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज वर्षा के साथ ओलावृष्टि, किसानों की चिंता बढ़ी, रबी फसल को भारी नुकसान           

Topics mentioned in this article