Motivation: हैरी पॉटर की कहानी से हुई इतनी प्रभावित कि खुद लिख दी बुक, रीवा की राशि ने 12 साल की उम्र में कर दिया कमाल

Harry Potter Motivational Book: रीवा की 12 साल की क्लास राशि ने गजब का कमाल कर दिखाया है. वो हैरी पॉटर की किताब और करैक्टरों से इतनी ज्यादा प्रभावित हो गई कि उसने खुद ही थ्रिलर एक्शन वाली किताब लिख डाली. राशि फिलहाल कविता लिख रही है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
12 साल की उम्र में राशि ने लिख डाली किताब

Rewa News in Hindi: कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती... इसको चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा की 12 साल की राशि ने, जो रीवा के ज्योति स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ती है. मजाक ही मजाक में दोस्तों के साथ बातचीत में कहानी लिखने का प्लान बन गया, परिवार में माता, पिता, दादा, दादी ने सपोर्ट किया, बड़ी बहन ने मजाक उड़ाया कि कहां फस रही हो, नहीं हो पायेगा और राशि ने खुद ही एक किताब लिख डाली. उसने हैरी पॉटर (Harry Potter) को पढ़ा था, उसकी फिल्म देखी थी, उसी से प्रेरित होकर एक्शन - थ्रिलर से भरपूर कैरेक्टर वाली 86 पेज की एक किताब लिख डाली. इस किताब का नाम 'द फ्लोटिंग सर्कल' है.

रीवा की राशि ने 12 साल की उम्र में लिख दी ये किताब

कविता का संग्रह बना रही राशि

किताब लिखने के बाद राशि अब एक कविता का संग्रह बना रही है. वह भी ऐसी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की, जिसे बचपन से ही अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला दिला दिया गया था. स्कूल भी ऐसा, जिसके कैंपस के अंदर हिंदी बोलना बेहद मुश्किल काम है. राशि और उसकी सहेली ने इसी साल गर्मी में गर्मी की छुट्टी का भरपूर लाभ लेने की नीयत से एक किताब लिखने की सोचा. राशि की दोस्त किताब तो नहीं लिख पाई. लेकिन, 12 साल की सातवीं में पढ़ने वाली राशि ने 'द फ्लोटिंग सर्कल' नाम की किताब लिख डाली है. जिसे प्रकाशित भी कराया जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- माड़वी हिड़मा का Right Hand मुठभेड़ में ढेर, 8 लाख रुपये का था इनामी नक्सली

परिवार ने किया भरपूर सपोर्ट

निकट भविष्य में राशि अपने कविता के संग्रह को भी प्रकाशित कराने वाली है. राशि के दादा, दादी, पिता, माता और बड़ी बहन ने उसका किताब लिखने में बहुत सपोर्ट किया. राशि का कहना था कि परिवार ने भरपूर सपोर्ट किया इसलिए ये काम कर पाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakaleshwar Mandir में चार साल में दान के आंकड़े हुए चार गुना, जानें - कितने भक्त हर दिन करते हैं महाकाल लोक के दर्शन

Advertisement