Unique Retirement: बुरहानपुर जिले में शनिवार को नौकरी में रिटायर हुए एक अफसर को अनूठी विदाई दी गई. नगर परिषद शाहपुर में पिछले 8 साल से सीएमओ रहे जेपी गुहा को रिटायरमेंट के दिन उनके सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने यादगार बना दिया. सीएमओ और उनकी पत्नी को कर्मचारियों ने को बग्घी पर बैठाकर विदा किया.
Stock Market: फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?
सीएमओ को नगर परिषद के दफ्तर से बग्गी में विदा किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक सीएमओ के रिटायरमेंट कार्यक्रम में नगर परिषद के दफ्तर से बग्गी में विदा किया गया. सीएमओ को दुल्हा और उनकी पत्नी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. खास बात यह रही कि बग्घी के सारथी बने थे नगर परिषद अध्यक्ष के पति वीरेंद्र तिवारी, जिसने में भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है रिटायरमेंट का वीडियो
एक अफसर के रिटायरमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नगर परिषद शाहपुर के मुख्य मार्ग से बारात की तरह बग्घी में सवार होकर सीएमओ जेपी गुहा पत्नी के साथ डीजे के संगीत पर निकले. सीएमओ की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए विदाई समारोह को शादी की तरह सेलिब्रेट किया.
2047 तक परमाणु ऊर्जा से पैदा होगी 100 गीगावाट बिजली? वित्त मंत्री ने आवंटित किए 20 हजार करोड़
बुरहानपुर में चर्चा का विषय बन गई अफसर की अनोखी विदाई
गौरतलब है बुरहानपुर में हुई यह अनोखी विदाई न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई, बल्कि लोगों को आकर्षित करने में भी पीछे नहीं रहा. आमतौर पर रिटायरमेंट को औपचारिक और गंभीर रूप से मनाया जाता है, लेकिन इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि विदाई भी खुशी और जश्न के साथ मनाई जा सकती है.