Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!

Burhanpur News: पिछले 8 साल से नगर परिषद में सीएमओ पद पर तैनात जेपी गुहा और उनकी पत्नी को रिटायरमेंट के दिन सहयोगी कर्मचारियों ने दुल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर गाजे-बाजे के साथ बग्घी पर विदा किया. विदाई समारोह में लोगों ने भी शिरकत किया. माहौल ऐसा था मानों बारात जा रही हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy Retirement of CMO Burhanpur

Unique Retirement: बुरहानपुर जिले में शनिवार को नौकरी में रिटायर हुए एक अफसर को अनूठी विदाई दी गई. नगर परिषद शाहपुर में पिछले 8 साल से सीएमओ रहे जेपी गुहा को रिटायरमेंट के दिन उनके सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने यादगार बना दिया. सीएमओ और उनकी पत्नी को कर्मचारियों ने को बग्घी पर बैठाकर विदा किया.

Stock Market: फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?

पिछले 8 साल से नगर परिषद में सीएमओ पद पर तैनात जेपी गुहा और उनकी पत्नी को रिटायरमेंट के दिन सहयोगी कर्मचारियों ने दुल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर गाजे-बाजे के साथ बग्घी पर विदा किया. विदाई समारोह में लोगों ने भी शिरकत किया. माहौल ऐसा था मानों बारात जा रही हो.

सीएमओ को नगर परिषद के दफ्तर से बग्गी में विदा किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक सीएमओ के रिटायरमेंट कार्यक्रम में नगर परिषद के दफ्तर से बग्गी में विदा किया गया. सीएमओ को दुल्हा और उनकी पत्नी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. खास बात यह रही कि बग्घी के सारथी बने थे नगर परिषद अध्यक्ष के पति वीरेंद्र तिवारी, जिसने में भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है रिटायरमेंट का वीडियो

एक अफसर के रिटायरमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नगर परिषद शाहपुर के मुख्य मार्ग से बारात की तरह बग्घी में सवार होकर सीएमओ जेपी गुहा पत्नी के साथ डीजे के संगीत पर निकले. सीएमओ की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए विदाई समारोह को शादी की तरह सेलिब्रेट किया. 

Advertisement
बुरहानपुर में हुई यह अनोखी विदाई न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई, बल्कि लोगों को आकर्षित करने में भी पीछे नहीं रहा. रिटायरमेंट के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि विदाई भी खुशी और जश्न के साथ मनाई जा सकती है.

2047 तक परमाणु ऊर्जा से पैदा होगी 100 गीगावाट बिजली? वित्त मंत्री ने आवंटित किए 20 हजार करोड़

बुरहानपुर में चर्चा का विषय बन गई अफसर की अनोखी विदाई

गौरतलब है बुरहानपुर में हुई यह अनोखी विदाई न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई, बल्कि लोगों को आकर्षित करने में भी पीछे नहीं रहा. आमतौर पर रिटायरमेंट को औपचारिक और गंभीर रूप से मनाया जाता है, लेकिन इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि विदाई भी खुशी और जश्न के साथ मनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें-Union Budget 2025-26: मध्य प्रदेश की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय बजट में विभिन्न योजनाओं में प्रदेश को 50 हजार करोड़ मिलने का अनुमान

Advertisement