Republic Day 2026 Celebration: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने गृह जनपद उज्जैन में झंडा फहराया. उन्होंने गणतंत्र दिवस की लोगों को बधाई दी. वहीं, राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने भोपाल में झंड फहराया है.
संबोधन में सीएम डॉ मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया. उन्होंने मध्य प्रदेश की प्रगति, विकास योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना, किसान कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर) पर जोर दिया. इस दौरान सीएम ने उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता बताई. साथ ही महाकालेश्वर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया.
राज्यपाल का संबोधन
अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में घोषित किया है. राज्य का कृषि बजट 2003 के 600 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 2024-25 में 27 हजार करोड़ हो गया है. प्रदेश की 259 मंडियों में ई पंजीयन योजना लागू है. करीब 40 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है. प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने की प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही गौ शाला में प्रति गाय का अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया है.
गौरशाला का बजट 250 से बढ़ाकर 505 करोड़ किया गया है. पीएम आवास के तहत 11 लाख आवास में से 4 लाख से ज्यादा आवास तैयार हो चुके हैं. मुख्यमंत्री बजरा तोला योजन से 20 हजार से ज्यादा की बसाहट को सड़क से जोड़ने के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. विकसित भारत गारंटी, फिर ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा.
आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी, एनआईएलयू जैसे संस्थानों में 50 लाख छात्रों को सवा 2 हजार करोड़ प्रदान किए गए हैं. आदिवासी छात्रों के लिए जेईई, नीट की तैयारी 2 लाख छात्रों को निशुल्क कराई जाएगी. किसानों के लिए रवि की फसल के लिए 19 हजार 865 मेगावाट से ज्यादा बिजली उपलब्ध कराई है.