'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

Mohsin Rehman: बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बयान में हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि, अगर चच्चे के 30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं, संख्या बढ़ेगी तभी खेल बनेगा, जिसको लेकर अब मुस्लिम स्कॉलर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MUSLIM SCHOLAR MOHSIN REHMAN RESPOND TO BAGESHWAR SARKAR OVER DICTATATION OF CHILD BIRTH

Muslim Scholar: ग्वालियर के मुस्लिम स्कॉलर और मोती मस्जिद के सदर ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान पर सवाल उठाया है, जिसमें उन्होंने हिंदूओं की घटती जनसंख्या का जिक्र करते हुए हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने का बयान दिया था. एक बयान में बागेश्वर सरकार ने कहा कि था कि संख्या बढ़ेगी तभी खेल बनेगा.

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बयान में हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि, अगर चच्चे के 30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं, संख्या बढ़ेगी तभी खेल बनेगा, जिसको लेकर अब मुस्लिम स्कॉलर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे

धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दुओं की घटती आबादी पर जताई थी चिंता 

गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक सार्वजनिक बयान में हिन्दुओं की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा, जब चच्चे के तीस बच्चे हो सकते हैं, तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं? हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस देश को गजवा-ए-हिंद नहीं होने देंगे, हमें इसे 'भगवा हिंद' बनाना है. 

कैमरे पर बताया, हिंदू अपने चार बच्चों को कहां-कहां लगाएं?

धीरेंद्र शास्त्री ने कैमरों के सामने खुलकर चार बच्चे पैदा करने की वकालत करते हुए कहा कि संख्या बढ़ेगी तभी खेल बनेगा. उन्होंने कहा कि, हिंदू दो बच्चे अपने पास रखें बाकी दो बच्चों में से एक देश सेवा के लिए भेजें. वहीं, एक बच्चे को साधु-संतों को दें, जो हिंदू राष्ट्र के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-Religious Conversion In School: हे भगवान! स्कूल में शिक्षक बना रहा था धर्मांतरण का दवाब, ऐसी खुली पोल!

Advertisement
ग्वालियर के मुस्लिम स्कॉलर मोहसिन रहमान ने कहा कि, यदि मेरी आबादी ज्यादा हैं, तो मेरा घर बाबा चलाएंगे? उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा सरकार के समर्थन में काम कर रहे हैं. तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ये भी स्पष्ट करें कि आबादी बढ़ाने वालों को सरकार क्या देगी?

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

'क्या बाबा को पूछना पड़ेगा कि घर की आबादी क्या रखनी चाहिए?'

ग्वालियर मोती मस्जिद के सदर मोहसिन रहमान ने सवाल किया कि देश में मुस्लिम आबादी कितनी बढ़ी है और हिंदू आबादी कितनी बढ़ी है और पूरे देश की जनसंख्या कितनी है, क्या बाबा से संत से और किसी मस्जिद- मंदिर- गुरुद्वारे में जाकर पूछना पड़ेगा कि मुझे मेरे अपने घर की आबादी क्या रखनी चाहिए.

'पं.धीरेंद्र शास्त्री के पास मुस्लिम आबादी के ठीक आंकड़े नहींं हैं'

बकौल मोहसिन रहमान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास मुस्लिम समाज की जनसंख्या को लेकर ठीक आंकड़े नहींं हैं. 1947 से 1951 के बीच में जो जनगणना हुई थी, उसमें हिंदुस्तान के पार्ट में जो जनसंख्या थी, वह 36 करोड़ के करीब थी, उसमें 30 करोड़ हिंदू थे और 2025 में जनसंख्या के आंकड़े उनके पास हीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-गांव में बिजली घर बनाने के लिए किसान ने दान में दे दी अपनी बेशकीमती जमीन, अब दो दर्जन गांव होंगे रोशन