Jabalpur: पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया! इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया, अब ये होगा नाम

Religion Change in Jabalpur: मुस्लिम युवक ने कहा कि "देश में हाल ही में जो घटनाएं हो रही हैं, उन्हें देखकर मेरा मन टूट गया है. मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रहा हूं." उन्होंने आगे कहा, "जब कोई लड़की अपना सबकुछ त्यागकर मेरे साथ आने को तैयार है, तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं अपने धर्म का त्याग कर उसका साथ दूं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Religion Change in Jabalpur: पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया!

Hindu-Muslim: जबलपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुई आतंकी घटना के बाद जबलपुर निवासी एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाकर सबको चौंका दिया. युवक आन मोहम्मद खान ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू धर्म स्वेच्छा से स्वीकार किया और अपना नया नाम 'संजू' रखा. संजू ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, रांझी क्षेत्र की युवती सृष्टि हालदार के साथ विवाह किया. विवाह के दौरान उसने सृष्टि की मांग में सिंदूर भरा और उसे जयमाला पहनाई. बताया गया कि दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था.

क्या करता है संजू?

संजू, सिलाई मशीन की मरम्मत का कार्य करता है और सृष्टि, जोकि टाइपिंग सीखने के लिए आती थी, आते-जाते के दौरान एक-दूसरे के करीब आए. रांझी क्षेत्र के निवासी इन दोनों प्रेमियों ने एसडीएम के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज भी की थी.

Advertisement
बिना किसी दबाव या डर के, आन मोहम्मद उर्फ संजू ने यह कदम उठाया. मंदिर में आयोजित विवाह समारोह के दौरान बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता, साथ ही युवती के माता-पिता भी उपस्थित रहे.

संजू ने कहा, "देश में हाल ही में जो घटनाएं हो रही हैं, उन्हें देखकर मेरा मन टूट गया है. मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रहा हूं." उन्होंने आगे कहा, "जब कोई लड़की अपना सबकुछ त्यागकर मेरे साथ आने को तैयार है, तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं अपने धर्म का त्याग कर उसका साथ दूं." संजू ने यह भी कहा, "जब मैं किसी के सामने खड़ा होकर कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं, तो शर्मिंदगी महसूस होती है."

Advertisement

लड़की का क्या कहना है?

सृष्टि ने बताया, "हमारे प्रेम संबंध की जानकारी पहले से सभी को थी. हालांकि, परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. घर में कई परेशानियां थीं, इसीलिए हमने भागकर कोर्ट मैरिज की और अब मंदिर में वैवाहिक संस्कार पूरा कर रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिए कैसे हुई यात्रा की शुरुआत

यह भी पढ़ें : Shocking News: खरगोन में पत्नी का मर्डर करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या हुआ?

यह भी पढ़ें : Vikas ki Baat: ग्वालियर-चंबल के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे ₹250 करोड़, क्षेत्र में होंगे ये कार्य

यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े