MP: 'कांग्रेस में बागियों की एंट्री बैन...' कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने लिया बड़ा फैसला

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए कांग्रेस छोड़नेवालों की वापसी का रास्ता बंद कर दिया है. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की 8 घंटे तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समि‍ति बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में हुई. 8 घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने कई बड़े फैसले लिए. कांग्रेस ने बागियों की एंट्री पर बैन लगा दी है और अब पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की नो एंट्री होगी. 

पार्टी में वापसी का रास्ता हुआ बंद

दरअसल, बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पहले जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं वो गद्दार हैं, इसलिए किसी भी हाल में उन्हें दोबारा पार्टी में नहीं लिया जाएगा. बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि पार्टी छोड़ने वाले नेता बड़ा हो या छोटा किसी को वापस नहीं लिया जाएगा.

कांग्रेस में संगठन मंत्री की होगी नियुक्ति

कांग्रेस में RSS की तर्ज पर संगठन मंत्री नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर इस बैठक में  चर्चा हुई. दरअसल, संगठन मंत्री नियुक्त करने से पहले नेताओं की ट्रेनिंग होगी. वहीं ट्रेनिंग में पास हुए नेताओं को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि संगठन मंत्री होटल नहीं कार्यकर्ता के घर पर रुकेंगे. साथ ही खाना भी कांग्रेस कार्यकर्ता के घर खाएंगे.

इतना ही नहीं बैठक में इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा नेताओं के स्वागत का भी उठा मुद्दा. 

Advertisement

महिलाओं की संगठन में बढ़ाई जाएगी हिस्सेदारी

एक महीने के अंदर पार्टी की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी, जिसमें युवा, महिला, किसान के साथ सभी वर्ग व क्षेत्र के लोगों को जोड़ा जाएगा. युवाओं को आगे लाया जाएगा. वहीं महिलाओं की संगठन में हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी. कार्यकारिणी पार्टी के संविधान के अनुरूप छोटी बनेगी. 

ये भी पढ़े: Kanwar Yatra 2024: सावन के महीने में क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा? जानें वजह