Ravana Dahan 2025: धार के किला मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण का दहन, 47 साल से जारी परंपरा, होगी आकर्षक आतिशबाजी

Dhar Ravana Dahan 2025: धार के किला मैदान में दशहरा उत्सव समिति की ओर से 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा. यह परंपरा पिछले 47 वर्षों से चली आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Ravana Dahan 2025: विजयदशमी का पर्व मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. धार में भी दशहरे की रौनक देखते ही बन रही है. हर साल की तरह इस बार भी शहर में दो प्रमुख स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. नगर पालिका की ओर से दशहरा मैदान पर रावण दहन होगा, जबकि किला मैदान पर दशहरा उत्सव समिति द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा.

धार में 51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन 

किला मैदान पर दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित यह परंपरा पिछले 47 वर्षों से लगातार जारी है. यहां प्रतिवर्ष 51 फीट ऊंचा रावण तैयार किया जाता है, जिसकी विशेषता यह है कि दहन से पहले करीब दो घंटे तक रंगारंग आतिशबाजी की जाती है. आतिशबाजी से पूरा आसमान रोशनी से जगमगा उठता है और चारों ओर उत्साह का माहौल बन जाता है.

361 डिग्री तक घूमता रावण

इस आयोजन की खासियत यह भी है कि यहां बनने वाला रावण 361 डिग्री तक घूमता है, जिसे देखने हजारों लोग जुटते हैं. धार शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित यहां पहुंचते हैं. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आतिशबाजी और रावण दहन का आनंद लेते हैं.

सुरक्षा और व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

आयोजन समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे.

Advertisement

धार के किला मैदान पर होने वाला यह रावण दहन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता का भी जीवंत उदाहरण है. विजयदशमी पर यहां का यह भव्य आयोजन लोगों को संदेश देता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंततः अच्छाई की जीत ही होती है.

ये भी पढ़े: Kuno National Park: 3 माह बाद खोला गया कुनो नेशनल पार्क, पर्यटक आज से चीतों का कर सकेंगे दीदार

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर की आदिवासी परंपराओं को जानेंगे, स्वदेशी मेला में भी होंगे शामिल

Topics mentioned in this article