फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहे थे ज्वेलरी और रुपए, तंग आकर युवती ने कीटनाशक पीकर की सुसाइड की कोशिश

Crime News: दरअसल शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. जहां युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर बीते कुछ समय से ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ratlam: पुलिस मामले की जांच कर रही है

Madhya pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. खबर है कि दो युवकों ने पीड़िता के फोटो वायरल करने की धमकी देखकर उससे ज्वेलरी और रूपयों की मांग की थी. जिससे परेशान होकर युवती ने जान देने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों के नाम नमन सिसोदिया और आयुष पवार हैंं. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों ही आरोपी अभी फरार है.

माणक चौक थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

दरअसल शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. जहां युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर बीते कुछ समय से ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही थी. पहले तो युवती यह सब सहन करती गई लेकिन जब ब्लैकमेलिंग हद से पार हो गई तो उसने जहरीली दवा पीकर जान देने की कोशिश की. जिसके बाद इस पूरे ब्लैकमेलिंग के मामले का खुलासा हुआ है. ब्लैकमेल करने वाले दोनों ही आरोपी युवती के परिचित हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मौका देखकर युवती के फोटो खींच लिए और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगे. वही माणक चौक थाना पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Rahul Gandhi News: लोकसभा में राहुल गांधी होंगे नेता प्रतिपक्ष, जानिए- क्यों पीएम मोदी को अब कांग्रेस नेता से लेना पड़ेगा मशविरा

Advertisement

ये भी पढ़ें Bulldozer Justice: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के करीबी मोनू के हत्यारे के मकान पर चला बुलडोजर

Advertisement
Topics mentioned in this article