NDTV Exclusive: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर है. यहां के गांधी नगर इलाके में 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की दो दिन पहले घर में घुसकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी सागर मीणा को पुलिस ने बुधवार को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गठित एसआईटी और पांच विशेष टीमों ने करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी तक पहुंच बनाई. आज बुधवार तड़के करीब 4 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रावटी थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के आस पास छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी की और आरोपी को पकड़ लिया और उसे रतलाम लेकर लौट रही थी.
इसी दौरान रास्ते में आरोपी सागर मीणा ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया और उनकी रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली मारी. घटना में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए. दोनों को तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जांच में होगा खुलासा
जांच में यह आशंका भी सामने आई है कि मृतिका के घर काम करने वाली नौकरानी की भूमिका संदिग्ध हो सकती है. पुलिस इस पहलू को गंभीरता से जांच रही है कि हत्या पहले से रची गई साजिश थी या लूट की नीयत से घर में घुसे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.पूरे मामले का विस्तृत खुलासा आज एसपी अमित कुमार करेंगे.
ये भी पढ़ें देर रात SP अमित कुमार उतरे सड़कों पर, चाकू–शराब जब्त, सतर्क पुलिसकर्मियों को मिला इनाम