ऑपरेशन मुस्कान: रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 102 गुम बच्चों को ढूंढकर परिवार को लौटाई खुशियां

MP News: मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 102 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया. यह अभियान 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Operation Muskaan: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने 102 गुम बालक-बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है. 

रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुम बालक-बालिकाओं की खोजबिन के लिए निर्देश दिए गए थे. साथ ही साइबर सेल और अन्य टीमों का गठन किया गया. गुमशुदा बालक बालिकाओं के परिजनों से बात की गई ओर मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए. 

28 दिन में पाई बड़ी सफलता 

पुलिस ने 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक 9 बालक और 93 बालिकाओं सहित कुल 102 गुम बालक बालिकाओं को खोज कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया. गुमशुदगी के अधिकांश मामले जिले के आदिवासी अंचल से सामने आए. अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यह संख्या आदिवासी अंचल में सर्वाधिक नजर आई. 

बालिकाओं की कराई जाएगी काउंसलिंग 

रतलाम के एसपी अमित कुमार ने बताया कि बालिकाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी. अगर बालिकाओं द्वारा उनके साथ हुई किसी घटना के बारे में बताया जाता है तो तत्काल उसे पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Satna News: कैंसर यूनिट में कटौती के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटाई, 31 करोड़ रुपये से अधिक होने है खर्च, जानें-पूरा मामला