Exclusive: TI मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं... और थाना के अंदर युवक ने खुद को लगा दी आग, मचा हड़कंप

NDTV Exclusive: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर है. यहां एक युवक ने थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. उसने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

NDTV Exclusive: मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस के सामने ही एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. उसने झूठे केस में फंसाने के आरोप थाना प्रभारी पर लगाए हैं. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. घायल युवक को रतलाम में इलाज करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. इधर एसपी ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 

घायल अजय ने NDTV को बताया कि मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और मेरे साथ थाने में मारपीट की गई है.

ये हे मामला 

दरअसल शुक्रवार की देर रात को रतलाम के थाना डीडी नगर में एक युवक अजय सिंह पवार नशे की हालत में पहुंचा. यहां उसने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए और थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. ये देखते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से अजय को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए. 

Advertisement
बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को अजय द्वारा अन्य किसी युवक से अवैध रूप से पैसे मांगने को लेकर मारपीट कि गई थी. पीड़ित की शिकायत पर अजय के खिलाफ थाना डीडी नगर में अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया गया था. 

अजय के परिवार ने बताया गया कि अजय के साथ भी मारपीट की गई थी. लेकिन सिर्फ अजय के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई. घायल युवक चाहता था कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. इसी बात पर उसका थाना प्रभारी से कई बार विवाद भी हुआ था. इस बात को लेकर शुक्रवार की देर रात को वह एक बार फिर से  नशे की हालत में थाने पहुंचा और खुद को आग लगा ली. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. अजय 50 % से अधिक जलने के चलते इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है. अजय पर हत्या , हत्या का प्रयास सहित कुल 6 गंभीर अपराध दर्ज हैं. इस पूरे मामले को लेकर एसपी रतलाम अमित कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Election 3rd Phase: नक्सल इलाकों में हेलीकॉप्टर से भेजी गई पोलिंग पार्टी, 23 फरवरी को ग्रामीण चुनेंगे गांव की सरकार

Advertisement

ये भी पढ़ें Encounter: MP में मारी गईं छत्तीसगढ़ की 4 खूंखार महिला नक्सली,लाखों की इनामी इन नक्सलियों की 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश 

Topics mentioned in this article