NDTV Exclusive: मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस के सामने ही एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. उसने झूठे केस में फंसाने के आरोप थाना प्रभारी पर लगाए हैं. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. घायल युवक को रतलाम में इलाज करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. इधर एसपी ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये हे मामला
दरअसल शुक्रवार की देर रात को रतलाम के थाना डीडी नगर में एक युवक अजय सिंह पवार नशे की हालत में पहुंचा. यहां उसने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए और थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. ये देखते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से अजय को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए.
अजय के परिवार ने बताया गया कि अजय के साथ भी मारपीट की गई थी. लेकिन सिर्फ अजय के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई. घायल युवक चाहता था कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. इसी बात पर उसका थाना प्रभारी से कई बार विवाद भी हुआ था. इस बात को लेकर शुक्रवार की देर रात को वह एक बार फिर से नशे की हालत में थाने पहुंचा और खुद को आग लगा ली. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. अजय 50 % से अधिक जलने के चलते इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है. अजय पर हत्या , हत्या का प्रयास सहित कुल 6 गंभीर अपराध दर्ज हैं. इस पूरे मामले को लेकर एसपी रतलाम अमित कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं.