मुफ्त में क्लास, इनाम में कॉपी-किताब ! सरकारी नौकरी की तैयारी भी कराएगी रतलाम पुलिस

Ratlam Zila MP : जो विद्यार्थी कक्षा में अच्छा करेंगे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. इनाम में बैग, किताबें, नोट्स और दूसरी चीजें दी जाएंगी. खासकर गरीब और पिछड़े इलाकों के विद्यार्थियों को आने-जाने की सुविधा भी दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुफ्त में क्लास, इनाम में कॉपी-किताब ! सरकारी नौकरी की तैयारी भी कराएगी रतलाम पुलिस

MP Samachar : मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने अब छात्रों के लिए नई पहल शुरू की है. इसके तहत अब रतलाम पुलिस विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी मदद करेगी. दरअसल, जिला SP अमित कुमार के आदेश पर गांव के इलाकों  में मुफ्त कोचिंग शुरू की जा रही हैं. ऐसे में अब जिले के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में काफी मदद मिलेगी. वो भी बिना पैसे खर्च किए. SP अमित के आदेश पर ये क्लास सबसे पहले सैलाना और बाजना जैसे गांवों में शुरू होगी. ये कोचिंग क्लास 28 या 29 नवंबर से सैलाना में शुरू हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग की क्लास सैलाना के जनपद पंचायत सभागार में होंगी. यहां विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाई का मौका मिलेगा. इसके अलावा उन्हें पढ़ाई के लिए किताबें और नोट्स भी दिए जाएंगे.

कोचिंग में क्या पढ़ाया जाएगा?

बता दें कि कोचिंग पूरी तरह से मुफ्त होगी. इसमें विद्यार्थियों को पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी, पटवारी, रेलवे, बैंकिंग, SS जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी. क्लास रोज़ दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए Google Link का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जनपद पंचायत में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

SP और कई अधिकारी भी देंगे पढ़ाई

इन क्लासों में SP अमित कुमार और SSP राकेश खाखा जैसे बड़े अधिकारी भी छात्रों को पढ़ाएंगे. इसके अलावा, SDOP, TI और Trainee IPS अधिकारी भी कक्षाएं लेंगे. साथ ही प्रोफेसर और शिक्षक भी छात्रों को पढ़ाने का काम करेंगे. कक्षाएं किस तरह से चलेगी ? इस बारे में  बताते हुए बजरंग माली ने बताया लगभग 4 महीनों में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का सिलेबस कवर हो सकता है. इसी तर्ज पर यहां भी सिलेबस पढ़ाने की तैयारी की गई है.

Advertisement

अच्छा करने पर इनाम मिलेगा

जो बच्चे कक्षा में अच्छा करेंगे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. इनाम में बैग, किताबें, नोट्स और दूसरी चीजें दी जाएंगी. खासकर गरीब और पिछड़े इलाकों के छात्रों को आने-जाने की सुविधा भी दी जाएगी. ASP राकेश खाखा ने सैलाना जाकर सभी तैयारियों का जायज़ा लिया. उन्होंने जनपद पंचायत सभागार में बैठने के लिए व्यवस्था, लाइट और बोर्ड की भी जांच की. बता दें कि यहां बच्चों को Maths, Reasoning, Logic, Science (Physics, Chemistry, Biology), GK, Hindi, English, Computer जैसे Subjects की क्लास दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article